Thursday, October 16, 2025
HomeSocial Workहिंदू पर्व महासभा द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्र राहत...

हिंदू पर्व महासभा द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्र राहत सामग्री को डीसी ने झंडी दिखा कर रवाना किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री, जिनमें मुख्य रूप से दवाइयां, कंबल, गद्दे, स्टील के ग्लास व प्लेटस, कोकोनट ऑयल, जूते व चप्पलें इत्यादि एकत्र किए गए। राहत सामग्री से लदे ट्रकों को चण्डीगढ़ रेड क्रॉस के माध्यम से आज डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव, आईएएस ने झंडा दिखाकर रवाना किया।

महासभा के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने बताया कि पंजाब में भीषण बाढ़ के प्रकोप से पीड़ित लोगों की संवेदना को चंडीगढ़ के सभी मंदिरों एवं महासभा के पदाधिकारियों ने महसूस करते हुए राहत सामग्री जुटाई। इसमें सभी मंदिरों का विशेष सहयोग रहा जिनमें श्री राधा माधव मंदिर, सेक्टर 34, श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 15-बी एवं श्री राम मंदिर, सेक्टर 47 डी का योगदान प्रशंसनीय रहा।

इस अवसर पर महासभा से अध्यक्ष व महासचिव के साथ-साथ श्री लक्ष्मी नारायण सिंगला, अनुज कुमार सहगल, रतनलाल, देसराज बंसल, राजेंद्र गुप्ता मंडी वाले, श्रीमती चंद्र डेहरा, एससी गुप्ता, संजीव कुमार, श्याम सुंदर, अरुणेश अग्रवाल, केके गोस्वामी, केएल मदान एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments