सिटीन्यूज़ नॉउ
ज़ीरकपुर । दसमेश खालसा कॉलेज, ज़ीरकपुर के कंप्यूटर विभाग और एन.एस.एस. विभाग की ओर से संयुक्त रूप से एन.एस.एस. दिवस को समर्पित विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंजी. सुखमिंदर सिंह (सचिव, शिक्षा), डॉ. करमबीर सिंह (प्रिंसिपल) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग की प्रमुख डॉ. मनवीन कौर और एन.एस.एस. प्रोग्राम अधिकारी प्रो. जगरूप सिंह की देखरेख में सेमिनार का संचालन किया गया।
इसमें टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को साइबर हाइजीन विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में सिटीजन्स अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा; मोटिवेशनल स्पीकर मोहिंदर कौर कटारिया; रिलायंस जियो से देविका त्रेहन , वोडाफोन-आईडिया से रवि कुमार; बीएसएनएल से अनिल सिंगला और एयरटेल से यशपाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
सिटीजन्स अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने साइबर क्राइम की बढ़ती प्रवृत्ति पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि युवा पीढ़ी को इससे दूर रहना चाहिए और समाज में भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा मंदीप कौर ने एन.एस.एस. दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. करमबीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए। विद्यार्थी साइबर हाइजीन के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. करमबीर सिंह और कॉलेज स्टाफ की ओर से सभी अतिथियों को सम्मान-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनवीन कौर, प्रो. रूपिंदर कौर, प्रो. दीपिका, प्रो. माला मलिक, डॉ. सिमरप्रीत कौर, प्रो. जसवीर सिंह, लक्की सिंह, मनिंदर सिंह सहित समस्त विद्यार्थी और स्टाफ मौजूद रहे।