सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। नार्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर व चंडीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा “सेवा पर्व—विजन ऑफ विकसित भारत” के अंतर्गत एक भव्य कला कार्यशाला व प्रतियोगिता का आयोजन कला ग्राम, मनीमाजरा में किया गया। इस अवसर पर 200 से अधिक वरिष्ठ व युवा कलाकारों ने भाग लिया।
संस्कार भारती के नवीन और चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा मौजूद रहे।मंच से बोलते हुए भीम मल्होत्रा ने कहा कि सेवा पर्व कला और संस्कृति को समाज-सेवा से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास है। कलाकारों ने अपने कैनवास पर जिस तरह ‘विकसित भारत’ की झलक पेश की है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
इस तरह के आयोजनों से न केवल कला का विकास होता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में नई सोच भी जन्म लेती है।”कार्यशाला में दो श्रेणियाँ—“प्रोफेशनल” और “स्टूडेंट”—रखी गईं। दोनों वर्गों के टॉप तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।• प्रोफेशनल कैटेगरी : प्रथम ₹1,00,000, द्वितीय ₹50,000 और तृतीय ₹25,000।• स्टूडेंट कैटेगरी : प्रथम ₹25,000, द्वितीय ₹15,000 और तृतीय ₹10,000।
कला और सेवा की भावना को जोड़ते इस आयोजन ने कलाकारों को न केवल अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर दिया बल्कि “विकसित भारत” के विज़न को रंगों के ज़रिए साकार करने का मंच भी प्रदान किया।