सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। आज शाम श्री राम बारात का आयोजन श्री रामलीला कमेटी सेक्टर 32 की और से बहुत धूमधाम से किया गया श्री राम बारात सेक्टर 32 डी सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर सेक्टर 32 डी के अन्दर से होती हुई प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ से होकर सेक्टर 32 डी मार्केट रामलीला मैदान में समापन हुआ।
यहां पर मार्केट कमेटी के सदस्यों की ओर से श्री राम जी की बारात का जोरदार स्वागत किया गया। श्री राम जी की बारात में सभी शहर वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
राम लीला कमेटी की ओर से यह बारात सैक्टर वासियों के साथ मिलकर आयोजन किया और सेक्टर वासियों ने इसमें राम जी की बारात का जगह जगह रोकर स्वागत किया, कल दिनांक 30 एवं 1 तारीख को लाइट एंड साउंड रामलीला का आयोजन सेक्टर 32 मार्केट में बहुत ही सुन्दर ढंग से करने जा रहा है और 2 अक्टूबर को दशहरा बहुत ही धूमधाम सेक्टर 32 डी की मार्केट में मनाया जाएगा