कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । सेक्टर 30 स्थित अग्रवाल भवन में महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती हर्षोल्लास और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जगमोहन गर्ग शामिल हुए ; सभा के प्रधान नंद किशोर गोयल ने बताया कि समारोह में समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रमुख समाजसेवियों और शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें चैतन्य गर्ग, अर्नव गुप्ता, कनव गोयल, साईशा गर्ग, अवनि गुप्ता, शान्या गुप्ता, निस्स्या गर्ग और श्रेया गर्ग प्रमुख रहे ।
सभा के प्रेस सचिव डॉक्टर शेखर जिंदल ने बताया कि आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाराजा अग्रसेन जी की पूजा, व अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने समाज को एकजुट और सेवाभावी बने रहने का संदेश दिया।