श्री मद भागवत कथा और वृन्दावन प्राक्टय उत्सव का चौथा दिन भी हरि के भजनों के साथ शुरु हुआ हमें खुल कर भगति और ज्ञान का दान करना चाहिए : इंद्रेश महाराज
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ I श्री कृष्ण प्रिया जू संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में वृन्दावन प्राक्टय उत्सव और श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो 3 अक्टूबर तक चलेगा। कथा के चोथे दिन आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अपनी पत्नी के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे I संजय टंडन भाजपा नेता चंडीगढ़ भी अपनी पत्नी के साथ कथा सुनने पहुंचे II
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक बी प्राक और मुनीश बजाज ने राज्यपाल का स्वागत किया। उसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ राधा रमन हरि बोल से कथा की शुरुआत हुई। विश्व विख्यात कथा व्यास परम पूज्य श्री इंद्रेश महाराज ने कहा कि गायक बी प्राक के प्रयत्नों से चंडीगढ़ अब वृंदावन बन गया है।
कथा के चौथे दिन श्री इंद्रेश महाराज जी के गुरु पिता श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री भी कथा श्रवण करने पहुंचे, कथा व्यास परम पूज्य श्री इंद्रेश महाराज ने बताया कि वृंदावन में किसी भी व्यक्ति को मुक्ति नहीं मिलती, बाकी सब जगह मिल जाती है। उन्होंने कहा कि वृंदावन में जन्म लेने वाला सदा वृंदावन में ही जन्म लेता है। उन्होंने कहा कि वृंदावन में जब भी किसी व्यक्ति के प्राण निकलते है, उसका कोई शोक व्यक्त नहीं करता, क्योंकि उसका जन्म दुबारा यहीं होना है।
इस अवसर पर गायक बी प्राक ने बताया कि इस भागवत कथा को सुनने चंडीगढ़ के हजारों लोग आ रहे है। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं, जो मुझे इस कार्यक्रम का आयोजन करने और महान संत महात्माओ की सेवा करने का मौका मिला है। मंच का संचालन संदीप चुग द्वारा किया गया I