श्री संजय टंडन, कन्वीनर जीएसटी सेल, चंडीगढ़, इंचार्ज, हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी; और चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, ने अपने संबोधन में देश को ज़मीनी स्तर से मज़बूत बनाने के सरकार के निरंतर प्रयासों पर ज़ोर दिया
सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) चंडीगढ़ यूटी डेवलपमेंट काउंसिल ने आज मोहाली स्थित अपने नॉर्थ रीजनल ऑफिस में जीएसटी 2.0 सुधारों पर एक राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, इंडस्ट्री लीडर्स, आंत्रप्रेन्योर्स और प्रोफेशनल्स ने जीएसटी के भविष्य और भारत की आर्थिक नींव को मजबूत करने में इसकी भूमिका पर एक सार्थक संवाद के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान किया।
इस सत्र में श्री मोहम्मद मंसूर एल., आईएएस, सचिव, एक्साइज एंड टैक्सेशन, चंडीगढ़ यूटी प्रशासन, ने सरकारी प्रवक्ता के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, श्री मंसूर ने कहा कि नए जीएसटी सुधार प्रशासन में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं, विशेष रूप से कर स्लैब की बहुलता और ब्रांडेड तथा गैर-ब्रांडेड उत्पादों के बीच पहले के भेदभाव से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान करते हैं।
श्री संजय टंडन, कन्वीनर जीएसटी सेल, चंडीगढ़, इंचार्ज, हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी; और चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष, ने अपने संबोधन में देश को ज़मीनी स्तर से मज़बूत बनाने के सरकार के निरंतर प्रयासों पर ज़ोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि वित्तीय इनक्लूजन और डिजिटल सशक्तिकरण से लेकर स्वच्छता, जल और कनेक्टिविटी तक, विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही पहल समावेशी विकास की एक मज़बूत नींव रख रही हैं। इससे सभी को एक साथ वित्तीय तौर पर सक्षम बनाने में भी मदद मिल रही है।
कॉन्फ्रेंस के थीम को संबोधित करते हुए, एसोचैम चंडीगढ़ यूटी काउंसिल के चेयरमैन और एसएमएल इसुजु के सीएफओ, श्री राकेश भल्ला ने इस बात पर जोर डाला कि ये सुधार अनुपालन जटिलताओं को कम करके और एक सुविधाजनक कारोबारी माहौल बनाकर विशेष रूप से एमएसएमई को लाभान्वित करेंगे।
इसके अलावा, एसोचैम चंडीगढ़ यूटी काउंसिल के को-चेयरमैन और हीलिंग हॉस्पिटल, चंडीगढ़ के मैनेजिंग पार्टनर, श्री दृशमीत सिंह बुट्टर ने कहा कि स्लैब के रेशनलाइजेशन से कारोबारियों के लिए अधिक स्पष्टता सुनिश्चित होगी और उपभोक्ता हितों को संतुलित करते हुए इंडस्ट्री की ग्रोथ सुरक्षित और काफी अधिक बेहतर होगी।
समापन भाषण देते हुए, गोयल एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर, श्री अवधेश गोयल ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और इंडस्ट्री और सरकार के बीच एक सेतु के रूप में एसोचैम की भूमिका की पुष्टि की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि चैंबर पॉलिसी सुधारों का समर्थन करने वाले और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी आसानी से कारोबार करने की सुविधा को बढ़ावा देने वाले अलग अलग संवादों को आगे भी जारी रखेगा।