Thursday, October 16, 2025
HomeNewsइंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने नयागांव में बालाजी फिलिंग स्टेशन नामक...

इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने नयागांव में बालाजी फिलिंग स्टेशन नामक एक नए पेट्रोल पंप की शुरुआत की

सिटीन्यूज़ नॉउ

नयागांव/मोहाली: इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने पंजाब के मोहाली जिले में स्थित नयागांव में बालाजी फिलिंग स्टेशन नामक एक नए पेट्रोल पंप की शुरुआत की है। यह नई शुरुआत स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जिन्हें पहले अपने वाहनों में ईंधन भरवाने के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था।

इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन श्री अनुज जैन, डायरेक्टर (फाइनेंस), आईओसीएल ने श्री आशुतोष गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं स्टेट हेड, आईओसीएल, पंजाब स्टेट ऑफिस (पीएसओ) की उपस्थिति में किया।इस मौके पर, श्री अनुज जैन ने कहा कि “नयागांव में हाल के वर्षों में तेजी से विकास और जनसंख्या वृद्धि देखी गई है। फिर भी, पास में कोई पेट्रोल पंप न होने से निवासियों को रोजाना असुविधा होती थी।

इस जरूरत को समझते हुए, आईओसीएल ने इस कमी को पूरा करने की पहल की और अब चंडीगढ़ सबअर्ब के मध्य में एक आधुनिक ईंधन स्टेशन का संचालन शुरू कर दिया है। नया लॉन्च किया गया पेट्रोल पंप आईओसीएल के ऑल इंडिया सॉफ्टवेयर से इंटीग्रेटेड है, जो फ्यूल की गुणवत्ता और मात्रा में 100% पारदर्शिता सुनिश्चित करता है। ग्राहक उच्चतम क्वालिटी मानकों के साथ सही मात्रा में ईंधन प्राप्त करने का आश्वासन पा सकते हैं।

यह पंप एक टॉप-टीयर फ्यूल स्टेशन से अपेक्षित सभी आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करेगा, जिसमें सर्वो एक्सप्रेस सुविधा भी शामिल है – एक त्वरित और विश्वसनीय ल्यूब सर्विस सेंटर जहां दोपहिया वाहन मालिक मिनटों में अपना इंजन ऑयल बदलवा सकते हैं।श्री जैन ने आगे बताया कि “हमारी सर्वो एक्सप्रेस सर्विस ग्राहकों के लिए एक वैल्यू एडीशन है।

यह पेट्रोल पंप, नयागांव जैसे उभरते शहरी सेंटर्स सहित देश के सभी हिस्सों में ईंधन की सुलभता और एक्सीलेंस सर्विस सुनिश्चित करने के आईओसीएल के मिशन में एक और कदम आगे बढ़ाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments