Thursday, October 16, 2025
HomeNewsभगवान वाल्मीकि जी के आदर्श आज भी समाज को प्रकाश देने का...

भगवान वाल्मीकि जी के आदर्श आज भी समाज को प्रकाश देने का कार्य कर रहे हैं : अमरजीत सिंह (तोता)

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ । धनास में भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा वाल्मीकि शोभायात्रा कमेटी धनास के चेयरमैन अमरजीत सिंह (तोता) एवं उनकी पूरी टीम द्वारा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली गई।

शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान वाल्मीकि के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जगह जगह फूलों की वर्षा की गई और शोभायात्रा में सजाए गए झांकी वाहनों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम में पूर्व चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर भाजपा नेता धनास से उमेश कुमार, मीनाक्षी कुमारी, कमलेश सहोता, मीरा देवी, सुमित कुमार, सियाराम, बबलू भारती समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। अमरजीत सिंह (तोता) ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के आदर्श आज भी समाज को प्रकाश देने का कार्य कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments