सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। तीन दशकों से चाइनीज कूज़ीन का स्वाद देने के बाद मेनलैंड चाइना ने पांच वर्षों के बाद चंडीगढ़ में एक बार फिर से एशिया किचन बाय मेनलैंड चाइना – के नाम से एंट्री कर ली है। बता दें कि चंडीगढ़ शहर में पहली बार क्रिस्पी चेउंग फन की लाजवाब किस्में चेउंग फन, बाओ, ट्रफल एवोकैडो एडमैम मोनोमाकी, प्रॉन टेम्पुरा रोल, बेसिल-फ्लेवर्ड वाले चिकन डम्पलिंग आदि का स्वाद लिया जा सकेगा।
अंजन चटर्जी, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स ने कहा कि शहर में एशिया किचन बाय मेनलैंड चाइना के साथ उन्होने चीन से आगे बढ़कर एक नए, अनौपचारिक और वाइब्रेंट माहौल में एशियाई व्यंजनों की एक विस्तृत रेंज पेश करने के कॉन्सेप्ट को नए सिरे से पेश किया है।
नृपेंद्र चौहान, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा कि चंडीगढ़ शहर में, खासकर युवाओं के बीच उन्हे मैन्यू के लिए एक शानदार मार्केट का स्कोप दिखाई दे रहा है। चीफ कलनरी ऑफिसर शेफ राम चंदर ने कहा कि चंडीगढ़ स्थित इस आउटलेट के मैन्यू में कम से कम 40 ऐसे व्यंजन हैं जो शहर में कहीं और उपलब्ध नहीं हैं।