सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ और समाजसेवी डॉ. मोनिका बी. सूद, जो चंडीगढ़ से हैं, को दिल्ली की प्रतिष्ठित एनजीओ सप्त सिंधु फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्र की उन प्रमुख हस्तियों को समर्पित था जिन्होंने समाज, संस्कृति और विरासत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में अभिनेता और सांसद श्री राज बब्बर तथा पद्मश्री सम्मानित एवं प्रख्यात गायिका डॉ. जसपिंदर नरूला उपस्थित थे। डॉ. मोनिका बी. सूद को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए श्री राज बब्बर और डॉ. नरूला द्वारा एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात डॉ. मोनिका बी. सूद ने कहा कि सप्त सिंधु फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार का सम्मान मिलना मेरे लिए एक सच्चा गौरव है। मैं मानती हूं कि आयुर्वेद और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत में वह कालातीत ज्ञान है, जो हमें न केवल शारीरिक बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से भी समग्र रूप से स्वस्थ रहने का मार्ग दिखाता है।
यह सम्मान मेरे सेवा-भाव को और सशक्त करता है।”डॉ. सूद को समुदाय कल्याण, सांस्कृतिक जागरूकता और शैक्षणिक प्रयासों में उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।