सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : यूटी क्रिकेट टीम अपनी रणजी ट्रॉफी 2025 अभियान की शुरुआत के लिए तैयार है। टीम का पहला मुकाबला गोवा के खिलाफ 15 अक्टूबर से पोरवोरिम (गोवा) में खेला जाएगा। टीम रविवार को चंडीगढ़ से पोरवोरिम के लिए रवाना हो गई।टीम की कमान मनन वोहरा संभाल रहे हैं।
टीम में शिवम भाम्बरी, अर्जुन आज़ाद, अंकित कौशिक, राज अंगद बावा, भगमेंदर लाठर, कुनाल महाजन, रमन बिश्नोई, निखिल ठाकुर, विशु कश्यप, निशंक बिरला, जगजीत संधू, अभिषेक सैनी, मोहित सोनी और मयंक सिद्धू शामिल हैं। टीम के मुख्य कोच राजीव नैयर होंगे जबकि संदीप सिंह अरोड़ा सहायक हैं ।
टीम के मैनेजर अमित कुमार हैं, विशाल सिंह ट्रेनर की जिम्मेदारी संभालेंगे और अमन भारद्वाज टीम के फिजियोथेरेपिस्ट रहेंगे।गोवा के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के बाद चंडीगढ़ टीम 25 अक्टूबर को सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में महाराष्ट्र के खिलाफ घरेलू मैच खेलेगी।
इसके बाद टीम 1 नवंबर को इंदौर में मध्य प्रदेश से भिड़ेगी, जबकि 8 नवंबर को चंडीगढ़ के घरेलू मैदान पर पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा। टीम का सामना कर्नाटक से 16 नवंबर को हुबली में और केरल से 22 जनवरी को त्रिवेंद्रम में होगा। रणजी लीग चरण का अंतिम मुकाबला 29 जनवरी से सेक्टर-16 स्टेडियम, चंडीगढ़ में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला जाएगा।