सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: लिवासा अस्पताल में 20 वर्षीय महिला मरीज़ का सफल लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट हुआ । महिला मरीज़ की माँ , जो एक ही ब्लड ग्रुप से है, ने अपनी किडनी दान की। किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. राधिका गर्ग और कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट एवं ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. पारस राम सैनी के नेतृत्व में एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, इंटेंसिविस्ट और नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से किया गया। किडनी रेसिपिएंट और डोनर दोनों की हालत स्टेबल है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं, जो लिवासा पेशेंट सेफ्टी, सटीकता और देखभाल के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
लिवासा हॉस्पिटल्स के सीईओ अनुराग यादव ने कहा कि यह उपलब्धि सुनिश्चित करती है कि पंजाब और पड़ोसी राज्यों के मरीज महानगरीय केंद्रों की यात्रा किए बिना उन्नत किडनी और ट्रांसप्लांट देखभाल प्राप्त कर सकें।
उन्होंने आगे कहा, यह हमारी टीम के असाधारण कौशल और करुणा को दर्शाता है और जटिल चिकित्सा उपचारों को सभी के लिए सुलभ बनाने के हमारे मिशन को पुष्ट करता है।

