सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: चंडीगढ़ की अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम भुवनेश्वर (ओडिशा) के लिए रवाना हो गई है, जहां वे बीसीसीआई के महिला अंडर-19 टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टीम की कप्तानी ताइशा मनचंदा कर रही हैं।
चंडीगढ़ टीम 26 अक्टूबर को बड़ौदा के खिलाफ, 27 अक्टूबर को हरियाणा के खिलाफ, 29 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ, 31 अक्टूबर को विदर्भ के खिलाफ और 2 नवंबर को राजस्थान के खिलाफ अपने मैच खेलेगी।
टीम में ताइशा मंछंदा के अलावा जस्मीत बैदवान, दीप्ति वालिया, गानिका बंसल, दिविंदी जस्मीत कौर, आहान वैद, पूरवी सिंह, तरुणिका, समार्या ठाकुर, तनीषा कटारिया, हितांशी, समृद्धि बिष्ट, नितिका और पारुल सैनी शामिल हैं।

