Monday, December 1, 2025
HomeHealth & Fitnessपारस हेल्थ पंचकूला ने लॉन्च किया डेडिकेटेड ओबेसिटी क्लीनिक

पारस हेल्थ पंचकूला ने लॉन्च किया डेडिकेटेड ओबेसिटी क्लीनिक

वजन और स्वास्थ्य सुधार के लिए पारस हेल्थ का नया ओबेसिटी सेंटर

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला : पारस हेल्थ पंचकूला ने आज अपना नया डेडिकेटेड ओबेसिटी (मोटापा) क्लीनिक लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य मरीजों को वजन नियंत्रण और उससे जुड़ी बीमारियों से बचाने के लिए समग्र और व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करना है।ओबेसिटी क्लीनिक में मेडिकल और सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, डाइट और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट, काउंसलर और फिजियोथेरेपिस्ट की टीम मिलकर मरीजों को पर्सनलाइज्ड और हॉलिस्टिक देखभाल प्रदान करेगी।

पारस हेल्थ की टीम का कहना है कि हम हर मरीज के लिए संतुलित और प्रैक्टिकल न्यूट्रिशन प्लान बनाते हैं। लगातार काउंसलिंग और शिक्षा के माध्यम से हम लोगों को स्वस्थ आदतें अपनाने में मदद करते हैं ताकि वे जीवनभर इन्हें जारी रख सकें।”डॉ. पंकज मित्तल, फैसिलिटी डॉयरेक्टर ने कहा कि हमारा ओबेसिटी क्लीनिक मरीजों को मेडिकल, सर्जिकल, न्यूट्रिशन और इमोशनल गाइडेंस सहित समग्र देखभाल उपलब्ध कराता है।

यह मरीजों को वजन कम करने, स्वास्थ्य सुधारने और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करता है।क्लीनिक में विस्तृत स्वास्थ्य जांच, पोषण काउंसलिंग, वजन घटाने की थेरेपी, एंडोक्राइन मैनेजमेंट और एडवांस्ड गैस्ट्रो व बैरिएट्रिक प्रक्रियाओं जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इससे डायबिटीज, हृदय रोग और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारियों से बचाव भी संभव है।

पारस हेल्थ का यह कदम उत्तर भारत में विशेषज्ञ इलाज और दयालु देखभाल पहुँचाने के उनके मिशन को और मजबूत करता है। अस्पताल पंचकुला, गुरुग्राम, पटना, उदयपुर, रांची, दरभंगा, कानपुर और श्रीनगर में मौजूद हैं, जहां आधुनिक तकनीक और बेहतरीन इलाज की सुविधा मरीजों को मिलती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments