Saturday, March 15, 2025
HomeHealth & Fitnessप्रोसाइट आई हॉस्पिटल ने आंखों के देखभाल के लिए उन्नत एआई, रोबोटिक्स...

प्रोसाइट आई हॉस्पिटल ने आंखों के देखभाल के लिए उन्नत एआई, रोबोटिक्स और स्मार्ट लेज़र्स की पेशकश की

चंडीगढ़ ( सुशील सहगल/ परमदीप सिंह/ सिटी न्यूज़ नाउ )। प्रोसाइट आई हॉस्पिटल, जो अत्याधुनिक तकनीकों जैसे , रोबोटिक्स और स्मार्ट लेज़र्स में अग्रणी है, का रविवार सेक्टर 43, चंडीगढ़ में भव्य उद्घाटन किया गया। प्रोसाइट आई हॉस्पिटल, चंडीगढ़ एक आधुनिक और उन्नत नेत्र अस्पताल है, जहां आर्टिफिशल इंटेलीजेंस बुद्धिमत्ता (एआई), रोबोटिक्स, स्मार्ट लेज़र्स और सटीक डायग्नोस्टिक्स का उपयोग करके विश्वस्तरीय उपचार दिए जाते हैं। यह अस्पताल मरीजों को केंद्र में रखकर बनाया गया है, जहां सटीक जांच, आरामदायक माहौल और नवीनतम तकनीकों को प्राथमिकता दी जाती है। इसी कारण यह अस्पताल क्षेत्र में नेत्र देखभाल के लिए सबसे उन्नत केंद्र बन गया है।
प्रसिद्ध परोपकारी एवं शरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एसपीएस ओबेरॉय मुख्य अतिथि थे, जबकि प्रमुख समाजसेवी, सुधारक एवं शिक्षाविद डॉ. (कर्नल) राजिंदर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे । फ्यूजन केयर आई हॉस्पिटल (प्रोसाइट आई हॉस्पिटल चंडीगढ़ की पैरेंट बॉडी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, जो इस अवसर पर उपस्थित थे, उनमें डॉ. कशिश गुप्ता, डॉ. मनप्रीत सिंह और डॉ. संजीव दुग्गल शामिल थे। प्रोसाइट आई हॉस्पिटल चंडीगढ़ की मेडिकल डायरेक्टर और चीफ सर्जन डॉ. शीतल बराड़ ने कहा कि अस्पताल वैश्विक शोध पर आधारित नेत्र उपचार प्रदान करेगा, जो प्रत्येक मरीज की दृष्टि आवश्यकताओं के अनुरूप होगा। यह उपचार प्रमाणित शोध और क्लिनिकल ट्रायल्स पर आधारित होगा। डॉ. शीतल ने कहा कि रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी में एफएलएसीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे मोतियाबिंद की सटीक सर्जरी और आईओएल इम्प्लांट में सुधार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments