Monday, December 1, 2025
HomeNewsपतंजलि योग समिति न्यू- चंडीगढ द्वारा गुरु नानाक जी के प्रकाश पर्व...

पतंजलि योग समिति न्यू- चंडीगढ द्वारा गुरु नानाक जी के प्रकाश पर्व पर योगिक भाव से श्रद्धांजलि व सत्संग का किया आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ

न्यू- चंडीगढ : पतंजलि योग समिति, न्यू चंडीगढ़ (मोहाली नॉर्थ) की ओर से श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर इको सिटी वन में योगिक भाव से ओतप्रोत सत्संग एवं भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी आर. सी. शारदा ने अपने संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन करुणा, सेवा, सत्य और समानता का प्रतीक है। उनका संदेश ‘नाम जपो, कीरत करो, वंड छको’ आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। योग भी यही सिखाता है कि मन, वचन और कर्म, तीनों में शुद्धता लाकर आत्मा को परमात्मा से जोड़ा जाए।

इस अवसर पर भाई परमजीत सिंह ने गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने जीवन में खेती और व्यापार भी किया, परंतु उनका मन सांसारिक लाभ में नहीं लगा। दुकान पर जब वे सामान तोलते थे, तो बारह के बाद तेरहवाँ पलड़ा डालते हुए कहते ‘तेरा, तेरा’ अर्थात् सब कुछ भगवान का है।

वहीं मुख्य रूप से बहन दर्शना वालिया, जस्वीर कौर, पुष्पा पाल आदि ने मधुर भजन-कीर्तन द्वारा सत्संग की रौनक को बढ़ाया। अंत में समस्त योग परिवार ने “वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह” का उद्घोष किया और सभी के मंगलमय, योगमय जीवन की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments