सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकुला : गुरुनानक देव जी का 556 वा प्रकाश पर्व बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ | इस दौरान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में गुरुग्रंथ साहिब जी का अखण्ड पाठ, नगर-कीर्तन यात्रा , शब्द-कीर्तन, लंगर समेत अन्य कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को फूलों से सजाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्टरी प्रिंसिपल पाल सिंह संघा ने सभी संगतों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और सभी संगतों का धन्यवाद किया सेकेट्री सतिंदरपाल सिंह ने सभी संगतों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की संध्या पर अपने घरों में दीप माला करने के लिए कहा।
शाम को संगतों ने हजारों की संख्या में गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर दीपमाला की और इस पावन पर्व पर रोशनिमय माहौल बनाया। कंवरपाल सिंह ने पंचकूला की सभी संगतों का नगर कीर्तन व प्रकाश पूर्व पर सहयोग करने पर धन्यवाद किया।

