सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) पर एक उन्मुखीकरण सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य स्कूल विद्यार्थियों और शिक्षकों को एनईपी 2020 के प्रमुख उद्देश्यों, संरचनात्मक सुधारों और कार्यान्वयन रणनीतियों से अवगत कराना था।
इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, विद्यालय समन्वयक तथा चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया तथा परीक्षा प्रणाली में किए गए परिवर्तनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
यह उन्मुखीकरण सत्र पुनर्गठित शैक्षिक ढाँचे से जुड़े प्रश्नों के समाधान के लिए एक ज्ञानवर्धक मंच सिद्ध हुआ। प्रतिभागियों ने कॉलेज की इस पहल की सराहना की, जिसने एनईपी 2020 की परिवर्तनकारी दृष्टि को गहराई से समझने का अवसर प्रदान किया।
कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने एनएसएस इकाइयों तथा सहभागी स्कूलों के सक्रिय योगदान और सहयोगात्मक भावना की सराहना की और बदलते शैक्षिक परिदृश्य में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।

