सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: गुरुवार को इंटरनेशनल मेन्स डे के मौके पर पार्क ग्रीशियन हॉस्पिटल , मोहाली में एक फ्री वेलनेस हेल्थ कैंप में 250 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। यह कैंप सेव इंडियन फैमिली, चंडीगढ़ चैप्टर के साथ मिलकर लगाया गया था। कैंप के अलावा, पुरुषों की फिजिकल, मेंटल और इमोशनल वेल बीइंग पर फोकस करने वाला एक अवेयरनेस सेशन भी रखा गया।
कैंप के दौरान, ईसीजी हार्ट स्क्रीनिंग, ब्लड टेस्ट, ब्लड शुगर, बीपी चेक, जनरल आई चेक-अप, 50 साल से ज़्यादा उम्र वालों की बोन डेंसिटी टेस्टिंग और पार्क ग्रीशियन स्पेशलिस्ट से फ्री कंसल्टेशन दी गई।अवेयरनेस सेशन में, पार्क के डॉक्टरों ने प्रोस्टेट कैंसर अवेयरनेस, मेंटल हेल्थ और स्ट्रेस मैनेजमेंट, और लाइफस्टाइल और काम के दबाव की वजह से पुरुषों में हार्ट अटैक के बढ़ते खतरे जैसे खास टॉपिक पर बात की।
इस मौके पर, पार्क ग्रीशियन हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. रोहित जसवाल ने कम्युनिटी को एडवांस्ड मेडिकल क्षमताएं और वर्ल्ड-क्लास केयर देने के हॉस्पिटल के कमिटमेंट पर ज़ोर दिया। सेव इंडियन फैमिली के रिप्रेजेंटेटिव ने भी पुरुषों की हेल्थ, वेलबीइंग और सोशल सपोर्ट पर ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया, साथ ही इस बात पर भी ज़ोर दिया कि हेल्दी पुरुष मजबूत परिवारों और मजबूत समाज में योगदान देते हैं।

