सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने हॉर्टिकल्चर एवं लैंडस्केपिंग कमेटी के सहयोग से तथा आईक्यूएसी के तत्वावधान में संस्थान के मालियों के लिए एक कौशल संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला डॉ. ग्रीन नर्सरी, किशनगढ़, चंडीगढ़ में आयोजित की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य मालियों को आधुनिक बागवानी तकनीकों की जानकारी देना और बागवानी से जुड़ी आम धारणाओं एवं भ्रांतियों को दूर करना था, ताकि उन्हें वैज्ञानिक आधार पर विकसित उन्नत उद्यानिकी तकनीकों का प्रशिक्षण मिल सके।
डॉ. ग्रीन नर्सरी के मालिक, डॉ. सतीश नरूला ने आधुनिक बागवानी विधियों, पौधों की देखभाल की आवश्यक प्रक्रियाओं तथा पौधों की सेहत और सुदृढ़ वृद्धि सुनिश्चित करने की प्रभावी रणनीतियों पर उपयोगी जानकारी iसाझा की। कार्यशाला में कॉलेज के कुल 11 मालियों और 3 संकाय सदस्यों ने भाग लिया ।
कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने इस पहल की सराहना की और कॉलेज के परिसर को सदैव हरा-भरा बनाए रखने के लिए निरंतर कौशल उन्नयन के महत्व पर बल दिया।

