Saturday, March 15, 2025
HomeHealth & Fitnessफोर्टिस में रोबोट ऐडेड सर्जरी से टॉन्सिल कैंसर का हुआ सफलतापूर्वक ईलाज

फोर्टिस में रोबोट ऐडेड सर्जरी से टॉन्सिल कैंसर का हुआ सफलतापूर्वक ईलाज

सिटी न्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़। फोर्टिस ने हेड और नेक कैंसर (ईएनटी कैंसर) से पीडि़त कई मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज किया है, जिससे अब वे सामान्य और स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। डॉ. कुलदीप ठाकुर, कंसल्टेंट, हेड और नेक ऑनको-सर्जरी, फोर्टिस ने रोबोट – दा विंची एक्सआई के माध्यम से कैंसर प्रभावित मरीजों को नया जीवन दिया है।
सिटी न्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए डॉ. ठाकुर ने बताया कि तीन घंटे तक चली रोबोट ऐडेड सर्जरी के दौरान 79 वर्षीय महिला का मुंह के माध्यम से ट्यूमर का व्यापक रेजेक्शन और गले से नोड्यूल्स को गले की डिसेक्शन द्वारा निकाला गया। मरीज की पोस्ट-ऑपरेटिव रिकवरी सुचारू रही और सर्जरी के तीन दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अंतिम हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट में भी ट्यूमर की पूरी तरह से हटाने की पुष्टि हुई। मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और आज सामान्य जीवन जी रही है। डॉ. ठाकुर ने बताया कि ईलाज के अभाव से ट्यूमर बढ़ सकता था, जिससे बोलने में और सांस लेने में कठिनाई हो सकती थी। उन्होने बताया कि रोबोट ऐडेड सर्जरी से रक्तस्राव कम होता है और जल्दी ही मुंह से खाना शुरू किया जा सकता है। अस्पताल में भर्ती की अवधि भी कम होती है और रिकवरी भी तेजी से होती है। रोबोट ऐडेड सर्जरी इनवेसिव सर्जरी का नवीनतम रूप है और यह ऑपरेटिव क्षेत्र का 3डी दृश्य प्रदान करती है, जिसे विशेष कैमरे के माध्यम से मरीज के शरीर में डाला जाता है। शरीर के ऐसे हिस्से जो मानव हाथ से पहुंचने में कठिन होते हैं, उन्हें रोबोट ऐडेड हाथों के द्वारा 360 डिग्री घुमाकर पहुंचा जा सकता है।
बता दें कि डॉ. कुलदीप ठाकुर ने जटिल हेड और नेक कैंसर के सर्जिकल प्रबंधन में व्यापक प्रशिक्षण लिया है। अब तक उन्होंने 1200 से अधिक सफल सर्जरी की हैं। सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. कुलदीप ठाकुर, हेड और नेक कैंसर सर्जन हैं, जो वर्तमान में सिर एवं गले के कैंसर से पीडि़त मरीजों का बखूबी उपचार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments