यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत शताब्दी स्मरणोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में शिक्षण संकाय के लिए आनंदपुर साहिब का एक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण आयोजित किया। यह चिंतनशील आध्यात्मिक यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत शताब्दी स्मरणोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई, जिनका सर्वोच्च बलिदान साहस, अंतरात्मा की आवाज़ तथा मानवाधिकारों की रक्षा का शाश्वत प्रतीक है।
इस अवसर पर संकाय सदस्यों ने सिख धर्म के पाँच तख़्तों में से एक, गुरुद्वारा श्री केशगढ़ साहिब में शीश नवाया तथा श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उपदेशों और उनकी स्थायी विरासत पर चिंतन किया। भ्रमण कार्यक्रम में विरासत-ए-ख़ालसा का अवलोकन भी शामिल था—यह एक प्रतिष्ठित संग्रहालय है। संपूर्ण भ्रमण संकाय सदस्यों के लिए अत्यंत समृद्धकारी सिद्ध हुआ, जिसने सांस्कृतिक चेतना, सामूहिक चिंतन और साझा संवेदनशीलता को सुदृढ़ किया।
कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के भ्रमण शिक्षकों की ऐतिहासिक समझ और नैतिक संवेदनशीलता को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि गुरु तेग बहादुर जी द्वारा प्रतिपादित सहिष्णुता, साहस और नैतिक दायित्व जैसे मूल्यों के प्रति नवीकृत प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करता है।

