मलवई गिद्दा, भांगड़ा सहित पंजाबी संस्कृति की हुई शानदार प्रस्तुति
सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली: आश्मा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 70, मोहाली द्वारा अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। ‘पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ’ का संदेश देते हुए इस वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने भारतीय और पश्चिमी रंगों में रंगी रंगारंग प्रस्तुतियां पेश करते हुए संबंधित विषय पर चर्चा की।
इस दौरान पंजाब की शान गिद्दा, भांगड़ा, मलवई गिद्दा सहित विवाह के अवसर पर पंजाबी प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, उपस्थित मेहमानों में सबसे वरिष्ठ नागरिक और पूर्व आईएएस (इंजी.) जे एस केसर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई।
स्कूल की प्रिंसिपल, सुश्री सूची ग्रोवर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए भविष्य के लक्ष्य उपस्थित मेहमानों के साथ साझा किए। इस वर्ष के वार्षिक समारोह का मुख्य विषय ‘प्रकृति का संदेश’ – ‘पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ’ रहा। समारोह स्थल पर एक छोटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जहाँ विद्यार्थियों ने पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों पर आधारित जिनमें सौर ऊर्जा मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
यह वार्षिक समारोह रंगीन वेशभूषा, सुरीले संगीत, जीवंत नृत्यों और अर्थपूर्ण थिएटर प्रस्तुतियों का एक अद्भुत संगम था, जिसने विद्यार्थियों की प्रतिभा और समाज के प्रति जागरूकता को दर्शाया।

