Wednesday, January 28, 2026
HomeEducationफर्स्टस्टेप्स स्कूल में आयोजित पेपर ट्रेल्स लिटरेरी फेस्ट 2025

फर्स्टस्टेप्स स्कूल में आयोजित पेपर ट्रेल्स लिटरेरी फेस्ट 2025

बच्चों की दुनिया में साहित्य का उत्सव

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। चंडीगढ़ फर्स्टस्टेप्स स्कूल में आयोजित ‘पेपर ट्रेल्स लिटरेरी फेस्ट–2025’ बच्चों और साहित्य को जोड़ने का एक जीवंत मंच बनकर उभरा है। यह तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्ट है जो 17 दिसंबर तक स्कूल परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रसिद्ध बाल साहित्य लेखक, चित्रकार और कहानीवाचक भाग ले रहे हैं।

इस फेस्ट के दौरान जानी-मानी बाल साहित्य लेखिका आशा नेहेमायाह, ऐतिहासिक बाल पुस्तकों की लेखिका मेघा गुप्ता, संपादक व लेखिका विद्या मणि, तथा लेखक-चित्रकार श्याम माधवन सारदा उर्फ ग्रेस्ट्रोक ने बच्चों और मीडिया से संवाद किया। प्रसिद्ध कहानीवाचक दीप्ता विवेकानंद, कपिल पांडे और शिराज़ सैनी ने भी आकर्षक कहानी सत्रों से बच्चों को मंत्रमुग्ध किया।

स्कूल की चेयरपर्सन जपजी चीमा ने कहा कि इस फेस्ट का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत को आनंदमय अनुभव बनाना है। वहीं प्रिंसिपल जसबीर कौर ने बताया कि एक आईबी स्कूल होने के नाते फर्स्टस्टेप्स का फोकस गहरी समझ और रचनात्मक सोच पर है।

कार्यक्रम में कहानी सत्र, इलस्ट्रेशन वर्कशॉप, पुस्तक पाठ और पंजाबी दिवस जैसे आयोजन शामिल हैं। साथ ही ‘फंकी रेनबो’ ट्रैवलिंग बुकशॉप में बाल साहित्य की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है। यह फेस्ट बच्चों में साहित्य के प्रति प्रेम जगाने की एक सराहनीय पहल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments