सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : निसान की नई गेम चेंजिंग 7-सीटर बी-एमपीवी का नाम ग्रेवाइट होगा और इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। भारत के लिए ब्रांड की रीफ्रेश एवं स्ट्रेटेजिक लाइन-अप के तहत लॉन्च किया गया यह पहला मॉडल होगा।
7-सीटर बी-एमपीवी निसान की रिवाइटलाइज प्रोडक्ट स्ट्रेटजी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 1.4 अरब भारतीयों से प्रेरित विविधतापूर्ण 7-सीटर बी-एमपीवी को भारतीय परिवारों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
7-सीटर बी-एमपीवी इंटीरियर माड्यूलरिटी एवं कम्फर्ट का खास मेल है। केबिन में शानदार खुलेपन और खास क्लास-लीडिंग स्टोरेज इनोवेशन के साथ ग्रेवाइट परिवारों के सफर को खास बनाएगी। ग्रेवाइट अपने सेगमेंट में इकलौता मॉडल है, जिसमें यूनीक रियर डोर बैजिंग के साथ हुड ब्रांडिंग दी हुई है।
निसान एएमआईईओ (अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, भारत, यूरोप एवं ओसियानिया) की चेयरपर्सन मैसिमिलियानो मेसिना ने कहा, ‘वित्त वर्ष 25 में हमने अपने बिजनेस ऑपरेशन को मजबूत किया, पोर्टफोलियो को विस्तार दिया और 2024 प्रोडक्ट ऑफेंसिव के तहत किया गया हर वादा पूरा किया।

