सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़/पंचकुला: विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल, इंदिरापुरम पश्चिम प्रखंड द्वारा तुलसी दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सनातनी परिवारों को तुलसी माता के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें अपनी सनातन परंपराओं से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 250 तुलसी पौधों का वितरण किया गया तथा 1000 से अधिक सनातनी माताओं, बहनों, बच्चों एवं पुरुषों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया गया। श्रद्धा और आस्था के प्रतीक स्वरूप प्रत्येक परिवार को तुलसी माता का पौधा भेंट किया गया एवं नियमित रूप से तुलसी पूजन करने का संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, प्रखंड अध्यक्ष निशित पाठक , मंत्री अमित पराशर , उषा सहित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

