कड़ाके की ठंड में सेवा का संकल्प फाउंडेशन का
सिटीन्यूज़ नॉउ
न्यू चंडीगढ़: उत्तर भारत में जारी भीषण शीतलहर के बीच गुरु नानक गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन ने मानवीय सरोकारों की मिसाल पेश करते हुए “सेवा ही संकल्प” अभियान के तहत विशेष राहत शिविर का आयोजन किया। इस अभियान के माध्यम से फाउंडेशन ने समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग—बच्चों—को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाई।अभियान की शुरुआत सिसवां–कुराली हाईवे पर स्थित एनएबी ब्लाइंड इंस्टीट्यूट, चांदपुर से की गई।
फाउंडेशन की इस पहल से बच्चों को न केवल ठंड से सुरक्षा मिली, बल्कि समाज के प्रति विश्वास और अपनापन भी महसूस हुआ।इसके बाद फाउंडेशन की टीम न्यू चंडीगढ़ और मुल्लांपुर क्षेत्र की श्रमिक बस्तियों और निर्माण स्थलों पर पहुंची। कड़ाके की ठंड में जब मासूम बच्चों को नई जैकेट और भोजन मिला, तो पूरे माहौल में राहत और सकारात्मकता का वातावरण बन गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि उनका कार्य गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं “वंड छको” और “सरबत दा भला” से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि बच्चों की आंखों में दिखाई दी मुस्कान ही इस सेवा अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि है। फाउंडेशन का उद्देश्य है कि ट्राइसिटी और आसपास के क्षेत्रों में कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में ठंड का शिकार न हो।
फाउंडेशन ने यह भी स्पष्ट किया कि भीषण सर्दी को देखते हुए आने वाले दिनों में ट्राइसिटी और ग्रामीण पंजाब के अन्य इलाकों में भी इसी प्रकार के राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, समाज के सक्षम वर्ग से अपील की गई है कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि मानवता और सेवा की यह श्रृंखला निरंतर जारी है

