Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsTop Storiesनिसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर में की कुल 15,372 यूनिट्स...

निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर में की कुल 15,372 यूनिट्स की बिक्री की

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर, 2025 में 13,470 कारों का निर्यात किया, जो पिछले 10 साल में किसी एक महीने में कंपनी का सर्वाधिक निर्यात का आंकड़ा है। दिसंबर में घरेलू बाजार में 1902 कारों की बिक्री के साथ दिसंबर, 2025 में कुल बिक्री 15,372 कारों की हुई।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘वर्ष 2025 निसान मोटर इंडिया के लिए कंसोलिडेशन का वर्ष रहा। इस दौरान नई निसान मैग्नाइट के दम पर दिसंबर, 2025 में कंपनी ने सतत घरेलू बिक्री और रिकॉर्ड निर्यात का आंकड़ा छुआ।

मजबूत प्रोडक्ट लाइन-अप के साथ विकास के अगले चरण में नई रेंज की शुरुआत 21 जनवरी, 2026 को ऑल न्यू ग्रेवाइट 7-सीटर बी-एमपीवी की लॉन्चिंग से होगी। इसके बाद 4 फरवरी, 2026 को वैश्विक स्तर पर निसान टेक्टॉन 5-सीटर सी-एसयूवी की झलक दिखाई जाएगी।

2027 में 7-सीटर सी-एसयूवी को लॉन्च करने की योजना है।अपने बढ़ते पोर्टफोलियो के सपोर्ट के लिए निसान मोटर इंडिया देशभर में अपना डीलरशिप और आफ्टरसेल नेटवर्क बढ़ा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments