सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के फाउंडर प्रेसिडेंट और बीसीसीआई (डब्ल्यूपीएल) की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य संजय टंडन ने सोमवार शाम मुंबई में आयोजित ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ के दूसरे संस्करण में शिरकत की। यह आयोजन रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भारत की विश्व चैंपियन क्रिकेट टीमों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया।
इस विशेष शाम में भारतीय क्रिकेट और खेल जगत की कई प्रमुख हस्तियां एक मंच पर एकत्रित हुईं । कार्यक्रम के दौरान तीन विश्व चैंपियन टीमों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान दीपिका टीसी, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर शामिल रहीं।
इन सभी चैंपियनों को रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। खेलों के समावेशी विकास और जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। इस अवसर पर संजय टंडन को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार से मुलाकात का भी अवसर मिला।

