सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला: डीसी कम चेयरमैन डीआरएससी, पंचकूला श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता व श्रीमती हैरतजीत कौर आईएफएस डीटीओ कम सेक्रेटरी आरटीए पंचकूला के निर्देशन में नैशनल रोड़ सेफ्टी माह के अंतर्गत पर आरटीए पंचकूला व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने बस स्टैन्ड की बैक साइड में रक्तदान शिविर लगाया।
डॉक्टर मनोज शर्मा द्वारा 62 लोगों के बीपी, शुगर व स्वास्थ्य की जांच भी की गई। डॉक्टर अग्रवाल आई अस्पताल एमडीसी सेक्टर 5 पंचकुला द्वारा आँखों की जांच का कैम्प भी लगाया गया। जिसमें अभिलाषा राणा, जितेंद्र शर्मा व मोहम्मद साहिल ने 90 लोगों के नेत्रों की जांच की।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन उपायुक्त सतपाल शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ हैरतजीत कौर आईएफएस डीटीओ कम सेक्रेटरी आरटीए पंचकूला भी उपस्थित रहीं।
हैरतजीत कौर ने बताया कि पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से सत्य भूषण खुराना, पंकज ढींगरा, मदन नागपाल, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

