सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला: मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर व भीषण ठंड की वजह से अस्पतालों में आई रक्तकी कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर गुरुदेव श्री स्वामीविश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व पंचकूला के समाज सेवी विजय कुमार उप्पलद्वारा मार्किट सेक्टर 11 पंचकूला में अनुपम स्वीट्स के सामने लगाया गया।
शिविर में इंडियन रेडक्रॉससोसाइटी ज़िला शाखा पंचकूला ने भी सहयोग किया।विश्वास फाउंडेशन के जॉइन्ट सेक्रेटरी ऋषि सरल विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन विश्वास फाउंडेशनकी अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, श्री विजय कुमार उप्पल, आनंद उप्पल, डॉक्टर पुनीत सचदेवा व संस्थाके अन्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर दीप प्रज्वलित करके किया गया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पारस अस्पताल सेक्टर 22पंचकूला की टीम ने डॉ: पुनीत सचदेवा की देखरेख में 38 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प में 43 डोनर्स नेब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया, 5 को किन्हीं कारणों की वजह से ब्लड डोनेट करने के लिएडाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया।

