सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकुला: बी.के.एम. विश्वास स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा से हुई, जिसमें बच्चों ने ज्ञान, बुद्धि और सद्बुद्धि की कामना की। इस पावन अवसर पर बच्चों द्वारा पीले रंग का भोजन भी लाया गया, जो आनंद, सकारात्मकता और ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है।
उत्सव को और भी रंगीन बनाते हुए बच्चों ने पतंग उड़ाने का आनंद लिया, जिससे वातावरण में खुशी, उमंग और उत्साह का संचार हुआ।इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को हमारी भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं संस्कारों से परिचित कराना था। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और बसंत पंचमी का आनंद उठाया।

