सिटीन्यूज़ नॉउ
न्यू चंडीगढ: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लोक हित मिशन बीकेयू पंजाब 26 जनवरी को टोल प्लाजा बडोदी न्यू- चंडीगढ से धार्मिक और सामाजिक मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकालेगा। इस संबंध में मिशन के नेताओं गुरमीत सिंह शंटू और रविंदर सिंह बजीदपुर ने कहा कि एक तरफ जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुनहगारों, बरगाड़ी और बहबल कलां गोलीकांड के आरोपी अफसरों और नेताओं को सजा देने और जेल में बंद सिंहों की रिहाई की मांगें की।
केंद्र सरकार की ओर से लागू किए जा रहे बिजली संशोधन बिल, बीज बिल, लेबर कोड बिल का विरोध करने, किसानों और मजदूरों के बकाया कर्ज माफ करने, फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने आदि मांगों को लेकर किसान, मजदूर, बिजली कर्मचारी और दुकानदार मिलकर 26 जनवरी को पूरे पंजाब में ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं।
इसके तहत लोक हित मिशन की ओर से ट्रैक्टर मार्च 26 जनवरी को सुबह 10 बजे टोल प्लाजा बडोदी न्यू- चंडीगढ से शुरू होगा और माजरी ब्लॉक, माजरा, मुल्लांपुर न्यू- चंडीगढ, रतवाड़ा साहिब, पलहेड़ी, त्यूर, सुहाली, झिंगरन से होते हुए कुराली से होते हुए बडोदी टोल न्यू- चंडीगढ पर खत्म होगा।

