Saturday, March 15, 2025
HomeHealth & Fitnessपंजाबी गायक बब्बू मान ने पारस हेल्थ के 'उम्मीद के सितारे' कैंसर...

पंजाबी गायक बब्बू मान ने पारस हेल्थ के ‘उम्मीद के सितारे’ कैंसर जागरूकता अभियान का समर्थन किया

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

पंचकूला, 24 फरवरी : मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान ने कैंसर जागरूकता अभियान ‘उम्मीद के सितारे’ में हिस्सा लेकर मरीजों और डॉक्टरों का हौसला बढ़ाया। पारस हेल्थ, पंचकूला द्वारा आयोजित इस महीनेभर चलने वाले कैंसर जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित मेडिकल विशेषज्ञों ने भी हिस्सा लिया और कैंसर की जल्द पहचान व रोकथाम के महत्व पर चर्चा की।

बब्बू मान ने कैंसर सर्वाइवर्स से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “अच्छी सेहत से बड़ा कोई उपहार नहीं है। कैंसर से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि जागरूकता और समय पर इलाज के जरिए इसे हराया जा सकता है। पारस हेल्थ जैसी संस्थाओं द्वारा ऐसे अभियान बेहद सराहनीय हैं, जो लोगों को समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित करते हैं।

“हीमेटो-ऑन्कोलॉजी व बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट के डा. (ब्रिगेडियर) अजय शर्मा ने कहा कि कैंसर का जल्द पता लगने से इलाज की सफलता की संभावना बढ़ जाती है। डॉ. (ब्रिगेडियर) राजेश्वर सिंह (डायरेक्टर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी) ने बताया कि कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा, लेकिन नियमित जांच और जागरूकता ही इसे रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है।

कार्यक्रम में निःशुल्क हेल्थ चेकअप और कम कीमत पर पीएसए टेस्ट व अन्य लैब जांच की सुविधा दी गई। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. नवीन कांडा ने कहा कि तंबाकू से परहेज, स्वस्थ आहार और नियमित जांच कैंसर से बचाव के सबसे आसान तरीके हैं। भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और 2030 तक सालाना 1.7 मिलियन तक पहुंचने की संभावना है, जिससे इसकी रोकथाम पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गई है।

इस कार्यक्रम में कैंसर सर्वाइवर्स ने भी अपनी प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं, जिससे अन्य मरीजों को आगे बढ़ने की शक्ति मिली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments