Saturday, March 15, 2025
HomeSportफुटबॉल खिलाडियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए जीए फाउंडेशन...

फुटबॉल खिलाडियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए जीए फाउंडेशन व् वाईएफसी रुडक़ा कलां में समझौता- फुटबॉल प्रेमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगा जीए फाउंडेशन: जासिम अल अली-माहिर कोच देंगे फुटबॉल प्रेमियों को नई तकनीकी जानकारी: गुरमंगल दास

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। जेनरेशन अमेजिंग फाउंडेशन अपने तकनीकी विशेषज्ञ कोचों और बेहतरीन फुटबॉल खिलाडिय़ों के सहयोग से अब फुटबॉल प्रेमियों को विशेष प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने में मदद करेगा। बुधवार को वाईएफसी रुडक़ा कलां और जेनरेशन अमेजिंग द्वारा जेनरेशन अमेजिंग कम्युनिटी क्लब की बहुउद्देशीय खेल सुविधा के लिए आपसी समझौता किया गया। लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग की उपस्थिति में जीए फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली व् यूथ फुटबॉल क्लब (वाईएफसी) रुडक़ा कलां के अध्यक्ष गुरमांगल दास ने इस एमओयू (आपसी समझौता) पर हस्ताक्षर किए।

फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जसीम अल अली ने सिटीन्यूज़ नॉउ को बताया कि यूथ फुटबॉल क्लब (वाईएफसी) रुडक़ा कलां के सहयोग से फाउंडेशन 2017 से इस क्षेत्र में कार्यरत है। रुडक़ा कलां में हर साल लगभग 10 हजार फुटबॉल प्रेमियों को उत्कृष्ट माहौल में खेल तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि फुटबॉल पिच के साथ-साथ बास्केटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल और पिकलबॉल के लिए अलग-अलग सिंथेटिक कोर्ट और बहुउद्देशीय हॉल भी उपलब्ध हैं।

वाईएफसी रुडक़ा कलां के संस्थापक और सीईओ गुरमंगल दास ने कहा कि यह केवल एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नहीं है, बल्कि पंजाब के हजारों युवाओं की नई उम्मीदें हैं। विशेषज्ञ कोच हामिद अब्दुल अजीज ने कहा कि बेहतरीन कोचों के साथ युवाओं को जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

इस अवसर पर सरबजीत सिंह (आईएएस, एसीएस, स्पोर्ट्स), डायरेक्टर स्पोर्ट्स हरप्रीत सूदन (आईएएस), जेनरेशन फाउंडेशन के निदेशक जासिम अल अली, पालत फोर्टिस डायरेक्टर जीए फाउंडेशन, अवातिका नैयर, डॉ. ज़ोआ दोहरमान (संस्थापक और अध्यक्ष डिज़ इंडो-जर्मन कोऑपरेशन) और पंचायत विभाग के निदेशक परमजीत सिंह (आईएएस) भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments