Saturday, March 15, 2025
HomeNewsवर्ल्ड एन जी ओ दिवस पर पंचकूला में लगा सामाजिक संस्थाओं का...

वर्ल्ड एन जी ओ दिवस पर पंचकूला में लगा सामाजिक संस्थाओं का महाकुंभ- पंचकूला क्षेत्र की 56 सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयो को किया गया सम्मानित

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

पंचकूला । समाज के उत्थान में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं की एवं भूमिका होती है, इस प्रकार की संस्थाएं समाज से पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने में अहम भूमिका निभाती है। देश एवं समाज के लिए समर्पित निजी एवं गैर निजी संस्थाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना अतुल्य योगदान देते हैं परंतु वे कहीं भी अपना नाम आगे नहीं लाते और ना ही किसी तरह का श्रेय लेते है।

समाज के उत्थान के लिए रात दिन कार्य करने वाली संस्थाओं को वर्ल्ड एन जी ओ दिवस परएक मंच पर इकट्ठा कर, दा लायन क्लब ऑफ पंचकूला चैंपियंस ने एक अनूठी मिशाल ही कायम नहीं की बल्कि सभी एन जी ओ प्रशंसा पत्र देते हुए उन्हें सम्मानित कर एक संदेश दिया कि उनकी समाज में एक अहम भूमिका है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

समाज में एक अनूठी मिसाल कायम रखते हुए दा लायन क्लब ऑफ पंचकूला चैंपियंस की तरफ से एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। अवॉर्ड समारोह का आयोजन पंचकूला सेक्टर 1 पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं संचालन डॉक्टर से सुरेंद्र सिंगला द्वारा किया गया । एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के पॉलिटिकल एडवाइजर तरुण भंडारी बतौर मुख्य अतिथि एवं डी आई जी विजय देशवाल , एडिशन डायरेक्टर आईटीआई संजीव शर्मा , डीएसपी ममता चौधरी बतौर वशिष्ठ अथिति उपस्थित रहे।

क्लब के प्रधान नवीन कंसल ने मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथियों के साथ साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले 56 संस्थाओं का स्वागत किया। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनीत गोयल और मल्टीपल को-ऑर्डिनेटर लायन रमन गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करकार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि तरुण भंडारी ने पंचकूला क्षेत्र की 56 संस्थाओं के पदाधिकारीयो को उनकी संस्थाओं द्वारा किए गए समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बधाई दी और सम्मान पत्र के साथ सबको विभूषित किया ।समारोह के दौरान साईं की पाठशाला के बच्चों ने भक्ति एवं देश भक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।

इस मौके पर मुकेश सिंगला, पवन शर्मा , पवन चोपडा ,भूपेंद्र सिंह (बाबू), प्रदीप गोयल, प्रदीप गर्ग, टोनी गुप्ता, डी सी अग्रवाल, सुनीत सिंगल, विजय देशवाल, संजीव शर्मा, ममता सौदा, विनीत गोयल, अनिल थापर, हुकुम गोयल, अतुल शर्मा, रमन गुप्ता, प्रवीण सुधाकर ,मधु गोयल, यश कंसल, परमिंदर सिंह, पन्नू मंगला, अनूप गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव , दीपक गर्ग ,हरीश कुमार, कृष्णा देवी के अलावा अन्य गण मन लोग मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments