सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चण्डीगढ़ : सेक्टर 19 की सदर बाजार मार्किट कमेटी के चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार (नीटा)ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अमृतपाल सिंह पाली को 82 वोटों से हराया। उन्हें 225 वोटें मिली जबकि पाली को 143 एवं तीसरे उम्मीदवार अजय अरोड़ा पिंटू को 74 वोटें मिल पाई।
सचिव पद के लिए दीपक गुप्ता को निर्विरोध ही चुन लिया गया था। जीतने के बाद राकेश कुमार निटा ने मिस्साल पेश करते हुए दुसरे नम्बर पर रहे प्रत्याशी अमृत पाल सिंह पाली को कमेटी का चेयरमैन घषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मार्किट की समस्याएं हम सभी मिल कर हल करेंगे।हर तीन साल बाद होने वाले चुनाव में कमेटी के कुल 447 सदस्यों में से 442 ने मतदान में हिस्सा लिया।