Saturday, March 15, 2025
HomeBusinessटाईकॉन का उत्तर भारत में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने में योगदान...

टाईकॉन का उत्तर भारत में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने में योगदान सराहनीय: गवर्नर कटारिया

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़, 6 मार्च :- पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को टाईकॉन द्वारा पंजाब और चंडीगढ़ में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने और उसे सुदृढ़ करने में टाईकॉन द्वारा निभाई जा रही आदर्श भूमिका की सराहना की, जबकि उन्होंने नवोदित उद्यमियों से बढ़ते आईटी इकोसिस्टम का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।पंजाब के राज्यपाल ने कहा कि यह एक बड़ी संतोष की बात है कि चंडीगढ़ सभी IT सक्षम सेवा उद्योगों के लिए एक अनुकूल मंच के रूप में उभरा है, जिसने संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन में भी योगदान किया है।

राज्यपाल ने यह विचार टाईकॉन 2025 के उद्घाटन दिन पर अपने उद्घाटन भाषण में साझा किए, जो यहां सिटी ब्यूटीफुल में आयोजित किया जा रहा है।टाईकॉन चंडीगढ़, प्रमुख उद्यमियों और विचारकों का मंथन है, जो नवोदित और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को मेंटरिंग, नेटवर्किंग, शिक्षा, इनक्यूबेशन और फंडिंग के माध्यम से एक समृद्ध इकोसिस्टम प्रदान करते हैं। टाईकॉन चंडीगढ़ का 10वां संस्करण यहां हयात रीजेंसी में आयोजित हो रहा है।हमारे क्षेत्र की राष्ट्रीय विकास में योगदान करने की अपार क्षमता को स्वीकार करते हुए, राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोची केंद्रीय परियोजनाओं जैसे स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत ने इन क्षेत्रों में बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मजबूत लॉन्चपैड प्रदान किया है।

महिला सशक्तिकरण के राष्ट्रीय थीम में योगदान पर आयोजकों की सराहना करते हुए कटारिया ने कहा कि महिलाएं देश की विकास यात्रा में समान साझेदार हैं और कार्यबल में उनकी अधिक भागीदारी समान विकास और समृद्धि के लिए अनिवार्य है।”वर्मा ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में उनके समर्थन की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments