Saturday, March 15, 2025
HomeSportओल्ड सनावरियन इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट पीसीए, मुल्लांपुर में 8-9 मार्च,को खेला जाएगा

ओल्ड सनावरियन इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट पीसीए, मुल्लांपुर में 8-9 मार्च,को खेला जाएगा

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़:- 177 साल पुराने, दुनिया के सबसे पुराने  रेजिडेंशियल स्कूलों में से एक, द लॉरेंस स्कूल, सनावर के पूर्व छात्र संघ, द ओल्ड सनावरियन सोसाइटी (ओएसएस) की कार्यकारी समिति ओएसएस इंटर-हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह टूर्नामेंट पीसीए, मुल्लांपुर में 8-9 मार्च, 2025 को खेला जाएगा ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ओएसएस के अध्यक्ष (निर्वाचित), ब्रिगेडियर आदर्श बुटेल (रिटायर्ड ) और चीफ इवेंट कोर्डिनेटर प्रताप सिंह बाजवा के साथ-साथ भाग ले रही टीमों के चार कप्तानों – मैनाक गोयल (हिमालय), मयंक ओबेरॉय (नीलगिरी), नवजोत जम्मू (शिवालिक) और रेवंत गुप्ता (विंध्य) ने बताया कि टूर्नामेंट दो दिनों में छह मैचों, 15-ओवर-प्रति-गेम के आधार पर खेला जायेगा  ।टूर्नामेंट का आयोजन जस्टिस  (श्री) राजीव भल्ला (ओएस) और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईजेएस बिंद्रा की पत्नी श्रीमती नैन्सी बिंद्रा (ओएस) के नेतृत्व में किया जा रहा है।

60 क्रिकेटरों की सूची में कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्र – ओएसएस क्रिकेट इलेवन के नियमित सदस्य, कॉर्पोरेट जगत की हस्तियां, डॉक्टर, जज और वकील, व्यवसायी, आदि शामिल हैं । इसकी विरासत  को और मजबूती देते हुए, पिछले साल स्वर्गीय लवकीरत चहल (ओएस 2004, विंध्य) की स्मृति में शुरू किए गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पुरस्कार से खेल में उनके योगदान को सम्मानित किया जाता है। टूर्नामेंट चैंपियन और अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों – मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और सबसे वैल्युएबल  खिलाड़ी को 9 मार्च को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।

 प्रेजेंटेशन पार्टी में शामिल होने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों में लॉरेंस स्कूल, सनावर के पूर्व क्रिकेट कोच आर.टी. विलियम्स, पीसीए के उपाध्यक्ष पी.एम.एस. बंगा, आदेश समूह के अध्यक्ष और आदेश विश्वविद्यालय भटिंडा के चांसलर डॉ. हरिंदर सिंह गिल और लॉरेंस स्कूल, सनावर के हेडमास्टर हिम्मत एस ढिल्लों शामिल हैं। सनावर स्कूल बैंड, अपनी पूरी शानो-शौकत के साथ, इस साल के सनावर क्रिकेट महाकुंभ के समापन पर आकर्षण का केंद्र होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments