सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय चंडीगढ़ की एनएसएस इकाइयों द्वारा आज बुधवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में पौष्टिक भोजन वितरण अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन इस पर्व की कृतज्ञता, सहभागिता एवं सामाजिक सद्भावना के प्रतीक के रूप में समर्पित था।
यह कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ संपन्न हुआ। एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों एवं छात्राओं को भोजन वितरित किया। परिसर से बाहर भी अपनी सेवा का विस्तार करते हुए स्वयंसेवकों ने सेक्टर 36, चंडीगढ़ का भ्रमण किया, जहाँ स्थानीय निवासियों एवं समुदाय के सदस्यों को भोजन वितरित किया गया।

