सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: एमसीएम में लोहड़ी पर्व का आयोजन मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ में लोहड़ी का पर्व पारंपरिक उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस पर्व पर कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा, संकाय सदस्य इस पर्व के उपलक्ष्य में पवित्र अग्नि के आसपास एकत्रित हुए और सर्वकल्याण की प्रार्थना की ।
इस अवसर पर श्रीमती नीना शर्मा ने अग्नि प्रज्ज्वलित कर स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आने वाले वर्ष में सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उपस्थित सभी लोगों ने पवित्र अग्नि की पूजा की और उसकी पर्व का आनंद लिया।

