Sunday, August 3, 2025
Home Blog Page 10

मोहाली मे प्रयोग फाउंडेशन ने शुरू किया सेल्फी विद ट्री अभियान छह माह बाद पेड़ों के आगे लगेंगी बच्चों के नाम की तख्तियां

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली। वन महोत्सव के दौरान पौधरोपण से हटकर सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन ने नई पहल करते हुए सरकारी मिडल स्मार्ट स्कूल बठलाना में बच्चों को पौधों को पेड़ बनाने के लिए संकल्प लिया और स्कूल में सेल्फी विद ट्री अभियान शुरू किया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला यूथ क्लब तालमेल कमेटी के अध्यक्ष हरदीप सिंह बठलाना ने कहा कि अब पौधे लगाने से ज्यादा उसकी संभाल करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रयोग फाउंडेशन के सहयोग से यहां एक दर्जन से अधिक फलदार पौधे लगाए गए हैं। जिसमें जामुन, आम, अमरूद, अनार आदि शामिल हैं।

छह माह तक पौधे की देखभाल करके हर माह बच्चे पौधे के साथ सेल्फी लेकर प्रयोग फाउंडेशन को भेजेंगे। इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पौधों की निरीक्षण करने के बाद बेहतर देखभाल करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए पेड़ के आगे उनके नाम की तख्ती लगाई जाएगी। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि स्कूल में सातवीं तथा आठवीं कक्षा के बच्चों को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस अवसर पर समाज सेवी पवन कुमार, बठलाना गांव के सरपंच हरपाल सिंह, पूर्व सरपंच वजीर सिंह, ज्ञानी निर्मल सिंह, बलजीत सिंह, मोहन सिंह ठेकेदार, जरनैल सिंह, सुरमुख सिंह, नागर सिंह, मनप्रीत सिंह के अलावा प्रयोग फाउंडेशन जिला मोहाली के प्रतिनिधि दविंद्र सिंह, गुरशरण सिंह, मिडल स्कूल अध्यापिका जसविंदर कौर, आभा मेहता, ममता, प्राईमरी स्कूल अध्यापिका पूजा, हरप्रीत कौर भी मौजूद थी।

जतिंदर पाल मल्होत्रा को शिक्षा स्थायी समिति के चेयरमैन बनाए जाने पर – रेवा ने दी बधाई

0

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को आ रही समस्याओं का जल्द होगा समाधान : मल्होत्रा

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र को समर्पित एवं एकमात्र पंजीकृत संस्था रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन- रेवा ने जतिंदर पाल मल्होत्रा प्रधान भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ को प्रशासक सलाहकार परिषद चंडीगढ़ की शिक्षा स्थायी समिति के चेयरमैन मनोनीत किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें वधाई दी है।

संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रधान वी. बी. कपिल की अध्यक्षता में मल्होत्रा से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि हमारे स्कूल कम फीस के साथ गरीब पददलित परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। और रेवा पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की समस्याओं को लेकर पूर्णतया प्रयासरत है।

राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत सभी स्कूलों की मान्यता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जतिंदर पाल मल्होत्रा को प्रशासक सलाहकार परिषद चंडीगढ़ की शिक्षा स्थायी समिति के चेयरमैन बनाए जाने पर स्कूलों के संचालकों में खुशी की लहर है और मल्होत्रा के आने से स्कूलों की लम्बे समय से चल रही समस्याओं से उन्हें अवश्य राहत मिलेगी। मल्होत्रा ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को आ रही समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा।

यहां काबिले जिक्र है कि शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल देते हुएस्कूलों की मान्यता पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मल्होत्रा ने सभी स्कूल संचालकों को कहा कि स्कूलों को बेहतर बनाने, शिक्षा का स्तर उन्नत करने और बच्चों को अच्छे संस्कार देने की पुरजोर कोशिश करें।

यूटीसीए मेन्स सीनियर वनडे टूर्नामेंट मे गगन वर्मा ने सुखना जोन को दिलाई जीत

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / क्रिकेट इंस्टीट्यूट ऑफ चंडीगढ़ में चल रही यूटीसीए मेन्स सीनियर वनडे टूर्नामेंट में विकेटकीपर-बल्लेबाज गगन वर्मा की नाबाद 42 रन की पारी की बदौलत सुखना जोन ने प्लाजा जोन पर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सुखना जोन की टीम ने प्लाजा जोन को सिर्फ 143 रन पर 33वें ओवर में ऑल आउट कर दिया। प्लाजा जोन की ओर से विशाल धनखड़ ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि गौरव गंभीर ने 25 रनों का योगदान दिया।

जवाब में सुखना जोन की शुरुआत लड़खड़ाती रही और टीम का स्कोर एक समय 53/4 था। गगन वर्मा ने रमन बिश्नोई के साथ मिलकर 80 रनों की अहम साझेदारी की। बिश्नोई ने 37 रन बनाए और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। सुखना जोन ने 34वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

किन्नर अखाड़ा नई दिल्ली की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने परम पूज्यपाद पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर माँ कमलीनन्द गिरी का स्वागत किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ / किन्नर अखाड़ा नई दिल्ली की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आज जय माता किन्नर मंदिर, सेक्टर 26 में पहुंचीं जहाँ परम पूज्यपाद पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर माँ कमलीनन्द गिरी एवं श्री श्री किन्नर अखाड़ा के अन्य संतों ने उन्हें सम्मान अंगवस्त्र व पुष्पों से स्वागत किया।

इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि किन्नरों का आशीर्वाद अत्यंत भाग्यशाली होता है। कमलीनन्द गिरी को जो अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि समाज की सेवा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

माँ कमली ने बताया कि मंदिर द्वारा समय-समय पर ज़रूरतमंद और गरीब लोगों को भोजन, वस्त्र एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है। , जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शिक्षा, पाठ्य सामग्री, व शुल्क आदि की व्यवस्था भी मंदिर द्वारा की जाती है।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी मंदिर के सहयोग से सम्पन्न करवाई जाती है, जिसमें संपूर्ण व्यवस्था और आवश्यक सामग्री प्रदान की जाती है , मंदिर में समय-समय पर हवन, कीर्तन, सत्संग और विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है। इसके अलावा मंदिर परिसर में नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं, जो ज़रूरतमंद रोगियों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होते हैं।

माँ कमली ने सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों से आग्रह किया कि वे इन पुण्य कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएं और मानवता की सेवा में योगदान दें।कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 : सोमेंद्र अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बने

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : सेक्टर 39 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेत्रहीनों के लिए आयोजित एआईसीएफबी नॉर्थ जोन शतरंज चैम्पियनशिप 2025 में सोमेंद्र, जो सबसे पसंदीदा और टॉप सीड थे, अपनी रैंकिंग के अनुरूप चैंपियन बने। सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने रजत पदक जीता। द्वितीय उपविजेता मयंक शर्मा रहे। अन्य चार प्रतिभागी अरविंद, सागर शर्मा, अश्विन राजेश और अखिलेश के. श्रीवास्तव भी नेशनल्स के लिए क्वालिफाई हुए हैं।

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 80 से अधिक नेत्रहीन शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी असाधारण प्रतिभा और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी), ऑल इंडिया चेस फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (एआईसीएफबी), चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग और फेडरल बैंक लिमिटेड के सहयोग से किया गया। यह आयोजन नेत्रहीन खिलाड़ियों के जज्बे और हुनर का प्रमाण रहा।सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी सोमनाथ, सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रेखा सिंह व सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी लवकुश कुमार को घोषित किया गया।

नेशनल्स के लिए क्वालिफाई करने वाले शीर्ष 7 खिलाड़ी सोमेन्द्र, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, मयंक शर्मा, अरविंद, सागर शर्मा, अश्विन राजेश और अखिलेश के. श्रीवास्तव रहे, जिन्हे अब एआईसीएफबी नेशनल शतरंज चैम्पियनशिप में खेलने का अवसर मिलेगा।समापन समारोह के दौरान सौरभ अरोड़ा, निदेशक, खेल विभाग, चंडीगढ़ ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की और समावेशी खेलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ियों को समर्थन देने और भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आश्वासन दिया।एनएबी के मानद अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने खेल विभाग और फेडरल बैंक का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह प्रतियोगिता सफल रही।

फेडरल बैंक के सेल्स हेड साहिल ने इस प्रेरणादायक आयोजन में भागीदारी पर कहा कि बैंक समावेशिता और विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है।

उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए हर संभव कदम उठाएंगे : सतिन्दर सिंह रावत

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

जीरकपुर / उत्तराखंड पर्वतीय सभा, जीरकपुर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ समारोह में प्रधान पद पर सतीन्दर सिह रावत, महासचिव पद पर दीपक नेगी एवं अन्य सदस्यों को उत्तराखंड के समाजसेवियों जगदीश असवाल, थान सिंह बिस्ट एवं दरबान सिंह नेगी ने शपथ दिलवाई l

इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान रणजीत सिंह भंडारी ने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का विवरण सभी के सम्मुख रखा l वरिष्ठ उप प्रधान बलबीर सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान मनोज कांत, उप प्रधान महेन्द्र रावत, सचिव रविन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह बुटोला, उप-कोषाध्यक्ष भरत सिंह रावत, कोष निरक्षक कुँवर सिह रावत, सांस्कृतिक सचिव मनीष गुसाई, सांस्कृतिक उपसचिव सुनील बिष्ट, भंडार सचिव रोशन सिह बिष्ट व प्रेस पर सचिव दिनेश नेगी ने भी कार्यभार संभालाl

इस अवसर पर नव नियुक्त प्रधान सतीन्दर सिह रावत ने कहा कि वे उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए हर संभव कदम उठाएंगे व बाल समाज क़ो अपनी बोली भाषा से जोड़ने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे l

सर्वप्रिय निर्मोही को पंजाब के राज्यपाल ने किया सम्मानित

0

रेडियो प्रसारण व एंकरिंग में उत्कृष्ट योगदान

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : रेडियो प्रसारण और एंकरिंग के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले सर्वप्रिय निर्मोही को पंजाब के माननीय राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने ‘रेडियो प्रसारण और एंकरिंग में उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएफआई) द्वारा आयोजित छठे उद्यमी और उपलब्धि पुरस्कार समारोह में पीएचडी हाउस, सेक्टर 31 में प्रदान किया गया।

एमएफआई समारोह में, जहां विभिन्न क्षेत्रों के 31 निपुण व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, निर्मोही के उत्कृष्ट योगदान और अटूट प्रतिबद्धता को विशेष रूप से सराहा गया। राज्यपाल ने ऐसे व्यक्तियों के सम्मान पर जोर दिया जो समाज में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और दूसरों को प्रेरित करते हैं।

निर्मोही ने न केवल अपनी आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, बल्कि अपने मंच का उपयोग स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए भी किया है, जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों पर जानकारी प्रसारित करना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना शामिल है।

सर्वप्रिय निर्मोही की ये बहुमुखी उपलब्धियां – रेडियो उद्योग में उनके उच्च मानकों, जनसेवा के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता, स्वास्थ्य पहलों में उनके योगदान, और राष्ट्रीय समारोहों में उनकी सम्मानित भूमिका – पूरे मीडिया जगत और चंडीगढ़ क्षेत्र के लिए गर्व का विषय हैं।

खंडित मूर्तियों, कटी फटी भगवान की तस्वीरों व धूप-अगरबत्तियों की राख एकत्रित करके विधि-विधान से विसर्जित करेगा श्री हिंदू तख्त : डा. अनीश गर्ग

0

हिंदू तख्त के संगठन मंत्री सतीश कुमार को 200 टन गौ मांस को पकड़वाने पर सम्मानित किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ / श्री हिंदू तख्त की चण्डीगढ़ ईकाई की बैठक में स्थानीय अध्यक्ष आरके जोशी को विधिवत तरीके से कार्यभार सौंपा गया। तख्त के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डा. अनीश गर्ग ने बताया कि बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद जी, प्रीतम सिंह, महासचिव, पूनम शर्मा, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक की उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि तख्त की ओर शहर के प्रमुख मंदिरों में बड़े डिब्बे रखें जाएंगे जिनमें खंडित मूर्तियां, कटी फटी भगवान की तस्वीरें, धूप अगरबत्तियों की राख इत्यादि एकत्रित करके विधि विधान से विसर्जित किए जाएंगे। बैठक में श्री हिंदू तख्त के संगठन मंत्री सतीश कुमार द्वारा अमृतसर में 200 टन गौ मांस को पकड़वाकर की गई पुलिस कार्रवाई पर प्रशंसा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।‌ पूनम शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ और इसके आसपास जहां भी सूचना मिलेगी कि गौ मांस बिक रहा है तो वे भी ऐसी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।

इस मीटिंग में चंडीगढ़ की नई टीम का विस्तार किया गया। सत्येंद्र चड्डा, मोहन राजगढ़िया, अनिल मलिक को सरंक्षक, सुनील कुमार ओबरॉय बबलू और मुकेश गिरी को संगठन मंत्री, नरेंद्र पाल निंदी, रमन गुप्ता एवं किरण पाठक को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। इस बैठक में विशेष तौर पर उप प्रधान मनमोहन पाठक और विशाल गर्ग, सचिव कामिनी राणा उपस्थित रहे। ‌

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ‘अपना’ और ‘वेंचर कैटेलिस्ट्स’ के सहयोग से स्टार्टअप लॉन्चपैड “कैंपस टैंक” का किया श्रीगणेश

0

वर्ष 2047 तक “कैंपस टैंक” विकसित भारत के लिए उद्यमियों की भावी पीढ़ी को सशक्त बनाएगा: सतनाम संधू, सांसद एवं सीयू चांसलर

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / सोमवार को देश के स्टार्टअप संस्थापकों की नई पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारतीय यूनिकॉर्न एवं जॉब नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म “अपना” और एकीकृत इनक्यूबेटर “वेंचर कैटलिस्ट्स” के सहयोग से देश का पहला यूनिवर्सिटी-संचालित राष्ट्रीय स्टार्टअप प्लेटफॉर्म ‘कैंपस टैंक’ का श्रीगणेश किया है।

ज्ञात रहे कि युवा इनोवेटर्स अपने आइडिया को प्रस्तुत कर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन, रणनीतिक स्ट्रेटेजिक इकोसिस्टम गठबंधन और इमर्सिव स्टार्टअप इनक्यूबेशन के साथ-साथ अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं।

कैंपस टैंक (https://apna.co/contests/campus-tank-2025) पोर्टल राज्य सभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, “अपना” के सीओओ कर्ण चोकसी, वाइस प्रेजिडेंट डॉ प्रीत दीप सिंह, ‘वेंचर कैटालिस्ट्स’ के फाउंडर सदस्य और मैनेजिंग पार्टनर ऋषभ गोलछा की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।

आगामी 14 अगस्त तक 30 वर्ष से कम आयु के फाउंडर्स और को-फाउंडर्स रजिस्ट्रेशन कर अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए 1 मिलियन डॉलर के प्रतिबद्ध फंड से निवेश के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। चयनित स्टार्टअप्स को डेमो डे पर वीकैट्स के निवेशकों के सामने अपने आइडिया पेश करने का अवसर मिलेगा। चयनित टीमों को क्यूब फाउंडर्स स्पेस से इनक्यूबेशन सहायता और प्रशिक्षण एवं मास्टर कक्षाओं के माध्यम से संस्थापकों और विशेषज्ञों से सीखने का अवसर दिया जाएगा।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए राज्यसभा सांसद और सीयू-चांसलर सतनाम सिंह संधू ने बताया कि यह पहल स्टार्टअप्स को उनके विकास में समर्थन देकर अगली पीढ़ी के उद्यमियों को सशक्त बनाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल से आर्थिक विकास को गति देकर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक संपन्न स्टार्टअप इकोसिस्टम बनेगा। उन्होने कहा कि यह इनोवेशन ही नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण भी है।

“अपना” के वाइस प्रेजिडेंट डॉ. प्रीत दीप सिंह ने कहा कि देश के युवा और प्रतिभाशाली उद्यमियों के लिए कैंपस टैंक एक सशक्त मंच के रूप में समस्या-सुलझाने, सपने देखने और कर्मठ लोगों की अगली पीढ़ी को सामने लाने मे सहायक होगा। आजीविका उत्पन्न करना ही उनका मूल मिशन है।

वेंचर कैटालिस्ट्स फाउंडिंग मेंबर और मैनेजिंग पार्टनर ऋषभ गोलछा का दृढ़ निश्चय है कि कैंपस टैंक 1 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ युवा स्टार्टअप संस्थापकों के विचारों को साकार करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

अटवाल स्पोर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीकेबी समर टी10 कप पर किया कब्जा

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली / अटवाल स्पोर्ट्स ने द नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 125, मोहाली में आयोजित टीकेबी समर टी10 कप टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। चार टीमों के इस प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में रायन स्कूल 49, अजीत करम सिंह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल(एक्सिप्स) 123, द नॉलेज बस ग्लोबल क्लब और अटवाल स्पोर्ट्स ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबला अटवाल स्पोर्ट्स और द नॉलेज बस ग्लोबल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें द नॉलेज बस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। हालांकि, उनकी पूरी टीम अटवाल स्पोर्ट्स के कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने महज़ 30 रन पर ढेर हो गई। अटवाल स्पोर्ट्स के गेंदबाज़ हार्दिक ने 2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट झटके और फाइनल का मैन ऑफ द मैच बने। उनके साथ अक्षित शर्मा ने 2 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट और सक्षम ने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया।

जवाब में, अटवाल स्पोर्ट्स ने 31 रन बनाकर मात्र 2 विकेट खोकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। हार्दिक (14 नाबाद) और करुणेश (9 नाबाद) ने टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट के अन्य मैचों में अटवाल स्पोर्ट्स ने एक्सिप्स 123 को 2 विकेट से और रायन स्कूल को 8 विकेट से हराया, जबकि ग्रुप स्टेज में उन्हें नॉलेज बस ग्लोबल क्लब से 5 रन से हार मिली थी।

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर द नॉलेज बस ग्लोबल क्लब के अर्मनप्रीत को 166 रनों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़’, और अटवाल स्पोर्ट्स के हार्दिक को 10 विकेट लेने पर ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़’ घोषित किया गया।

इस अवसर पर अटवाल स्पोर्ट्स के चेयरमैन श्री गुरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं को मंच मिलता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और खेल के प्रति समर्पण भी बढ़ता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।यह टूर्नामेंट खेल प्रतिभा को मंच देने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास रहा।