Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 15

दो दिवसीय 10वां जीटीए कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

0

चंडीगढ़ (सुशील सहगल/ परमदीप सिंह)। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-56, चंडीगढ़ में एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा दो दिवसीय 10वां जीटीए कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप का नेतृत्व 6वीं डैन ब्लैक बेल्ट मास्टर शिव राज घर्ति और तीसरी डैन ब्लैक बेल्ट कविता राय ने किया। पहले दिन खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया तथा शानदार प्रदर्शन किया। जिसके उपरांत खिलाड़ियों को मेडल्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मशहूर पंजाबी सिंगर जोशनूर बराड़ ने शिरकत की तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस चैंपियनशिप में 3 से 25 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप को चार प्रमुख श्रेणियों में आयोजित किया गया, जिसमें क्योरूगी (फाइटिंग), पूमसे (फॉर्म्स), गियोकप्पा (ब्रेकिंग) और स्पीड किकिंग शामिल हैं।

विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया और कई खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा साबित की। प्रतियोगिता में ट्राइसिटी से 800 से अधिक खिलाड़ी और देश के 10 राज्यों से 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इसके अलावा, ट्राइसिटी के 43 स्कूलों और अन्य राज्यों के 28 स्कूलों के छात्रों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन टैग टीम इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 21,000 की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर्स मास्टर शिव राज घर्ति और कविता राय घर्ति ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ताइक्वांडो खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और प्रेरणा व गर्व का अनुभव कर सकें।

माइग्रेटरी बर्ड वॉचिंग वीक संपन्न, ‘धन्यवाद’ ग्रीटिंग कार्ड के साथ स्टूडेंट्स पहुंचे बर्ड पार्क और सुखना वेटलैंड

0

चंडीगढ़ (सुशील सहगल/ परमदीप सिंह)। शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता और चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित सप्ताह भर के माइग्रेटरी बर्ड्स वॉचिंग विजिट का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान न्यू पब्लिक स्कूल, डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 15 ए और किताबघर, सेक्टर 26 के 150 छात्रों ने बटरफ्लाई गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना वाइल्डलाइफ सेंक्चयुरी में तैनात कर्मचारियों को ‘धन्यवाद’ ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए। चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक सौरभ कुमार इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा और पर्यावरणविद् कुलभूषण कंवर शामिल थे।
इस पहल की सराहना करते हुए सौरभ कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ में हमें सुखना लेक के रूप में एक घोषित वेटलैंड प्राप्त है और उनका विभाग लेक को संरक्षित करने और इसकी इकोलॉजी और बायोडायवर्सिटी को संरक्षित करने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि सुंदर ‘धन्यवाद’ ग्रीटिंग कार्ड, जो आज प्रतिभागी छात्रों ने कर्मचारियों को भेंट किए, बच्चों में उन लोगों के प्रति कृतज्ञता की भावना पैदा करते हैं जो इतनी ईमानदारी से हमारी सेवा करते हैं, विशेष रूप से हमारे आसपास के पक्षियों, तितलियों और जंगली जानवरों की देखभाल करते हैं। और हमें यकीन है कि ऐसी पहलों में भाग लेने से युवा इकोलॉजी, प्रकृति और पर्यावरण के साथ सामंजस्य में रहने के महत्व को स्पष्ट रूप से समझेंगे। सौरभ कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पर्यावरण के अनुकूल सोचें, कार्य करें और पर्यावरण के अनुकूल रहें, तथा सरल जीवनशैली अपनाएं, जिससे न तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचे और न ही धरती माता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘पृथ्वी हर किसी की जरूरत पूरी कर सकती है, लेकिन किसी के लालच को नहीं’। युवा विद्यार्थियों को पर्यावरण अनुकूल, टिकाऊ जीवनशैली को प्रेरित करते हुए ‘अंबैसडर्स आफ चेंज’ बनना चाहिए। इस अवसर पर कुलभूषण कंवर और प्रमोद शर्मा ने ‘ग्रीन इको क्विज’ का भी आयोजन किया, जिसके विजेताओं को बाद में मुख्य अतिथि सौरभ कुमार ने महात्मा गांधी की पुस्तकें देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाग लेने वाले छात्रों ने अनेक माइग्रेटरी बर्ड्स को भी देखा, जिनमें कॉमन पोचर्ड, रूडी शेल्डक, कॉमन कूट, ग्रेटर कॉर्मोरेंट, पर्पल हेरोन, ओरिएंटल पाइड हॉर्नबिल, पिंटेल, पर्पल मूरहेन, टार्टर आदि शामिल हैं।

डीएवी कॉलेज ने आयोजित किया “रंगोत्सव”, विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

0

चंडीगढ़ (सिटी न्यूज़)। सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज के हिस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा “रंगोत्सव” का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। यह कार्यक्रम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उत्सव था जिसमें स्टूडेंट्स और कॉलेज फैकल्टी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. ज्योतिर्मय खत्री और डिपार्टमेंट की हेड प्रो अनु जैन भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न राज्यों की पारंपरिक लोक नृत्य प्रेजेंटेशन रहीं, जिसमें पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, उत्तराखंड और राजस्थान की सांस्कृतिक छटा देखने को मिले। इसके अलावा, पंजाब, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के लोकगीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक विविधता को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जानकारियों से भरपूर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन पेश की जिससे भारत की परंपराओं को समझने का एक अनूठा अवसर मिला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. ज्योतिर्मय खत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगोत्सव भारत की सांस्कृतिक विविधता का एक सुंदर प्रतिबिंब है, जहां छात्र न केवल परंपराओं का जश्न मनाते हैं बल्कि अपनी साझा विरासत को भी गहराई से समझते हैं। डिपार्टमेंट की हेड प्रो अनु जैन ने कहा की यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि इतिहास और संस्कृति केवल अध्ययन का विषय नहीं हैं, बल्कि इन्हें कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से जीवंत किया जा सकता है।

बिना साधना और अनुशासन के संगीत सीखने की प्रवृत्ति चिंताजनक

0

चंडीगढ़ (सिटी न्यूज़)। आज के दौर में सीखने का ‘फास्ट-फूड’ तरीका लोकप्रिय होता जा रहा है, जहां लोग बिना गहराई से समझे जल्द परिणाम चाहते हैं। संगीत—चाहे भारतीय हो या पश्चिमी—हमेशा अनुशासन, धैर्य और समर्पण पर आधारित रहा है, लेकिन आधुनिक तकनीक और घटती एकाग्रता के कारण इसकी गहराई कहीं खोती जा रही है। यह विचार प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक एवं गंधर्व महाविद्यालय, पंचकूला के डायरेक्टर तथा पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजिक डिपार्टमेंट के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर अरविंद शर्मा ने चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित लेक्चर-कम-डेमोंस्ट्रेशन सीरीज में देव समाज कॉलेज फ़ॉर वीमेन, सेक्टर 45 में शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संगीत सीखना केवल सुर और ताल को समझने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच, धैर्य और दृष्टिकोण को भी विकसित करता है। लेकिन वर्तमान में संगीत को ‘शॉर्टकट’ तरीके से सिखाने और सीखने की प्रवृत्ति बढ़ गई है। लोग बिना गहरी साधना के जल्द से जल्द कुछ गाने या बजाने योग्य हो जाना चाहते हैं, जिससे संगीत की आत्मा—अनुशासन और साधना—नज़रअंदाज़ हो रही है।

प्रो. शर्मा का मानना है कि पारंपरिक संगीत को बचाने के लिए शिक्षा और जागरूकता सबसे आवश्यक पहलू हैं। स्कूलों और कॉलेजों में इसे बढ़ावा देने से युवा पीढ़ी इसमें रुचि ले सकती है। डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया का सही उपयोग करके लोक और शास्त्रीय संगीत को नए जमाने के अनुसार प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि यह अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। फ्यूजन म्यूजिक भी एक प्रभावी तरीका हो सकता है, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक संगीत का मेल युवाओं को आकर्षित कर सकता है। इसके साथ ही, सरकार और सांस्कृतिक संगठनों को लोक कलाकारों, गुरुओं और संगीतकारों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करना होगा। समाज को भी यह समझना होगा कि आधुनिकता का अर्थ अपनी जड़ों को भूल जाना नहीं है। डिजिटल प्रचार और गर्व की भावना जाग्रत करने से पारंपरिक संगीत को संरक्षित किया जा सकता है। जब तक हम अपनी कला को गर्व से नहीं अपनाएंगे, तब तक नई पीढ़ी इसे महत्व नहीं देगी। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को भी इस दिशा में योगदान देना होगा।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मोहाली में पीएनबी होम लोन और सूर्य होम लोन एक्सपो का उद्घाटन किया

0

मोहाली (सिटी न्यूज़)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा मोहाली के सेक्टर 78 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय “पीएनबी होम लोन और सूर्य होम लोन एक्सपो 2025” आयोजित किया गया। इस एक्सपो का उद्घाटन मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने किया। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो उन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा, जो “सूर्य घर योजना” के तहत घर बनाने या छतों पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने के लिए ऋण लेना चाहते हैं। पीएनबी द्वारा 8.40 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर पर हाउसिंग लोन और 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर सूर्य घर योजना लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पीएनबी के डिप्टी सर्कल हेड संजीत कुमार कोंडल ने बताया कि एक्सपो के दौरान तेजी से ऋण स्वीकृति, विशेष ऑफ़र और छूट भी प्रदान की जा रही है। ग्राहकों को ट्राइसिटी के रियल एस्टेट विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से सीधा परामर्श करने का अवसर मिल रहा है।

एलडीएम एम.के. भारद्वाज ने बताया कि 8 फरवरी को पीएनबी मुख्यालय, दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो मौके पर ही ऋण प्रक्रिया पूरी करने में मदद करेंगे। योग्य ग्राहकों को तत्काल ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जा रहे हैं। मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने पीएनबी टीम, जिला प्रशासन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्रशासन और सभी स्टॉल पार्टनर्स का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पीएनबी द्वारा वित्तीय समावेशन और संस्थागत वित्त को बढ़ावा देने के लिए यह एक्सपो एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे पीएनबी की विशेष ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

मोहाली में द फैशन हबीब स्मार्ट सैलून और अकादमी का भव्य उद्घाटन

0

मोहाली (सिटी न्यूज़)। ब्यूटी इंडस्ट्री एक क्रांतिकारी बदलाव के लिए तैयार है, क्योंकि द फैशन हबीब स्मार्ट सैलून और अकादमी ने 7 फरवरी को मोहाली में अपने नए सैलून का उद्घाटन किया हैं। इस मौके भारत के सबसे भरोसेमंद हेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट जावेद हबीब सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एक्सक्लूसिव सैलून टूर, लाइव ऐप डेमो, फ्रैंचाइज़ क्यू एंड ए सेशन और रोमांचक ओपनिंग डे ऑफर शामिल थे। यह स्टोर एससीओ नंबर 13, दूसरी मंजिल, सेक्टर 66ए, एयरपोर्ट रोड, मोहाली, एसएएस नगर, पंजाब में स्थित है। इस अवसर पर प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने कहा कि एक सदी से भी अधिक समय से फैशन हबीब ब्रांड विश्वास, गुणवत्ता और असाधारण सेवा का पर्याय रहा है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा स्मार्ट सैलून के शुभारंभ के साथ जारी है, जो ग्राहकों को एक उन्नत और निर्बाध सैलून अनुभव प्रदान करती है।

यह अभिनव पहल द फैशन हबीब के सीईओ संदीप कुमार द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक सौंदर्य सेवाओं को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ना है। 100+ वर्षों की प्रतिष्ठित विरासत के साथ, यह स्मार्ट सैलून आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है, जो आज की तेज़-रफ्तार जीवनशैली के अनुकूल सेवाएं प्रदान करता है। इस अवसर पर द फैशन हबीब के सीईओ संदीप कुमार ने कहा कि “द फैशन हबीब स्मार्ट सैलून एंड अकादमी न सिर्फ सौंदर्य और ग्रूमिंग का केंद्र है, बल्कि यह सशक्तिकरण का प्रतीक भी है। हमारा उद्देश्य युवा प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित कर रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है, जिससे क्षेत्र में सौंदर्य उद्योग का भविष्य निखरे। इसके अलावा द फैशन हबीब फ्रेंचाइज़ी का अवसर भी प्रदान कर रहा है, जिससे उद्यमी इस क्रांतिकारी सैलून मॉडल को अपने शहर में ला सकते हैं और सौंदर्य उद्योग में बड़ा योगदान दे सकते हैं।

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ ने पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जारी न होने पर चिंता जताई

0

चंडीगढ़ (सिटी न्यूज़/परमदीप सिंह) । अंतरराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य, डॉ. कमल सोई ने पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) जारी न होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा है कि राज्य में डीएल और आरसी जारी न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की निष्क्रियता के चलते सभी आवेदनों की प्रक्रिया रुकी हुई है, जिससे आम जनता में आक्रोश और असंतोष बढ़ रहा है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. कमल सोई ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, पूर्व वेंडर स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड ने नवंबर 2024 में हाई कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के बाद इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का निर्णय लिया, क्योंकि 2019 में निर्धारित दरें तब तक व्यावहारिक नहीं रह गई थीं। डीएल और आरसी जारी करने की प्रक्रिया को निरंतर बनाए रखने के लिए, परिवहन विभाग ने वर्ष 2019 की निविदा में भाग लेने वाले एल-2 और एल-3 वेंडरों से लिखित सहमति मांगी थी, ताकि वे पूर्व वेंडर की शेष अनुबंध अवधि (29 सितंबर 2025 तक) के दौरान उन्हीं शर्तों पर इस प्रोजेक्ट को जारी रख सकें। हालांकि, एल-3 वेंडर ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, लेकिन एल -2 वेंडर, एम टेक इन्नोवशन्स लिमिटेड ने अपनी सेवाएं देने की सहमति दी। उन्होंने यह सहमति दी कि वे तब तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे जब तक परिवहन विभाग कोई नया वेंडर नहीं चुन लेता। उन्होंने कहा, “मेरी समझ के अनुसार, परिवहन विभाग ने 20 नवंबर 2024 को हाई कोर्ट में हलफनामा दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि वह पिछले वेंडर से नए वेंडर को प्रोजेक्ट का हस्तांतरण एक महीने के भीतर पूरा कर देगा। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। राज्य में डीएल और आरसी जारी न होने से जनता में आक्रोश और असंतोष बढ़ता जा रहा है। वास्तव में, परिवहन विभाग ने 16 दिसंबर 2024 से प्रोजेक्ट के अधिग्रहण और 21 दिसंबर 2024 तक समझौते को क्रियान्वित करने के लिए चुने गए वेंडर लेटर ऑफ इंटेंट (एल ओ आई) जारी कर दिया था। लेकिन प्रोजेक्ट के अधिग्रहण की बात तो दूर, पिछले एक महीने में चुने गए वेंडर ने न तो प्रोजेक्ट लेने के लिए कोई बैंक गारंटी जमा की है और न ही इसे संभालने के लिए कोई कदम उठाया है। इसके चलते जनता पूरी तरह असमंजस में है, और राज्य में डीएल व आरसी की लंबित फाइलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

उपरोक्त स्थिति को देखते हुए, जहां राज्य में डीएल और आरसी जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह रुकी हुई है और परिवहन विभाग जिस धीमी गति से इस मामले को आगे बढ़ा रहा है, ऐसे में यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि परिवहन विभाग जल्द ही डीएल और आरसी जारी करने के लिए नई निविदा जारी करेगा और अगले तीन महीनों में इस प्रक्रिया को पूरा कर पाएगा। डॉ. सोई ने कहा कि उपरोक्त स्थिति को देखते हुए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि जनता को अनावश्यक रूप से परेशानी न हो, यह सुझाव दिया जाता है कि जब तक परिवहन विभाग निविदा प्रक्रिया के माध्यम से डीएल और आरसी जारी करने के लिए नया वेंडर नियुक्त नहीं कर लेता, तब तक इस प्रोजेक्ट को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इनकॉरपोरेटेड इन (एनआईसीएसआई) के माध्यम से लागू किया जाए। एनआईसीएसआई पूरी तरह से सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आती है और पिछले 25 वर्षों से परिवहन क्षेत्र में अपनी विश्वसनीय सेवाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जब तक नई निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोई नया वेंडर चयनित नहीं हो जाता, हम परिवहन विभाग से अनुरोध करते हैं कि वह पंजाब राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट छपाई का ठेका एनआईसीएसआई को दे। इससे मौजूदा समस्या का समाधान हो सकेगा और जनता को अपने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न मिलने के कारण अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एजीएस 9 फरवरी से 8 वें एमेच्योर गोल्फर्स सोसाइटी गोल्फ टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार

0

परमदीप सिंह/सुशील सहगल
चंडीगढ़ (सिटी न्यूज़)। एमेच्योर गोल्फर्स सोसाइटी (एजीएस), गोल्फ को लोकप्रिय बनाने के लिए समर्पित एनजीओ, 9 फरवरी को पंचकूला गोल्फ क्लब (पीजीसी) में अपने 8वें एमेच्योर गोल्फर्स सोसाइटी गोल्फ टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टूर्नामेंट के आयोजन और अन्य विवरण की जानकारी शुक्रवार को आयोजकों द्वारा की गई।
एडवोकेट सुरेश के. गुप्ता, संस्थापक ट्रस्टी, एजीएस और आर्किटेक्ट सी. पी. कौशल, जिन्हें पंचकूला में एजीएस की आगामी गोल्फ रेंज के डिजाइनिंग-आर्किटेक्ट के रूप में नियुक्त किया गया है, ने टूर्नामेंट के बारे में विवरण और आगामी गोल्फ रेंज के बारे में नए अपडेट्स साझा किए। टी एस जी ग्रूप (मोहाली सिटी सेंटर) के डायरेक्टर अनीश अरोड़ा, जिया डायमंड्स के मालिक एच सी गोयल, पुष्पिंदर बाहलवी , बिज़नेस डेवलपमेंट हेड , (सेल्स & मार्केटिंग मैनेजमेंट) जुपिटर एक्वा लाइन्स (जल) और मेनिका शर्मा इवेंट्स हेड (एजीएस) ने भी जानकारी दी। सुरेश के. गुप्ता ने बताया कि पिछले टूर्नामेंटों की जबरदस्त सफलता के बाद 8वां एडीशन पेश करते हुए उत्साहित हैं। विभिन्न कैटेगरीज में मुकाबला करने वाले 88 पुरुषों और 12 महिलाओं सहित 100 खिलाडय़िों की एक मजबूत लाइन-अप है। प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को एमेच्योर ट्रॉफियों से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही ओवरऑल विजेता, लॉन्गेस्ट ड्राइव, सटरेटेस्ट ड्राइव, पिन के सबसे करीब के लिए एडीशनल पुरस्कार दिए जाएंगे। गुप्ता ने कहा कि विनीत गर्ग, एडीशनल चीफ सैक्रेटरी, एजुकेशन, हरियाणा सरकार टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि अनीश अरोड़ा, एच सी गोयल और जुपिटर एक्वा लाइन्स (जल) के डायरेक्टर विवेक कपूर टूर्नामेंट में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भाग लेंगे। उधर अनीश अरोड़ा ने कहा कि गोल्फ एनजीओ गोल्फ के खेल को बढ़ावा देने के लिए संगठन एजीएस को समर्थन दे रहा है। एच सी गोयल ने कहा कि जब खेल पहल का समर्थन करने की बात आती है तो जिया डायमंड्स हमेशा सबसे आगे रहा है, इसलिए हम कॉर्पोरेट सपोर्टिंग पार्टनर के रूप में टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। पुष्पिंदर बाहलवी ने कहा , जल में हम एक प्रायोजक के रूप में एजीएस के प्रयासों का समर्थन करने में प्रसन्न हैं, ताकि इस क्षेत्र में गोल्फ का स्तर और अधिक बढ़ सके। गुप्ता ने घोषणा की कि टी एस जी ग्रूप (मोहाली सिटी सेंटर) पंचकूला में एक नई गोल्फ रेंज के लिए उपयुक्त भूमि के विकास और अंतिम रूप देने के लिए एजीएस की रिसोर्स कंपनी होगी। कौशल ने अंत में कहा कि जल्द ही पंचकूला में, एक अत्याधुनिक गोल्फ रेंज के परिसर के भीतर रेजीडेंशियल सुविधाओं के साथ एक अत्याधुनिक गोल्फ ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा।

सिटी ब्यूटीफुल में चार-दिवसीय आर्कएक्स प्रदर्शनी का हुआ आगाज़

0

प्रदर्शनी में दिखे इंटीरियर व बिल्डिंग मैटीरियल के नवीनतम उत्पाद


परमदीप सिंह/सुशील सहगल
चंडीगढ़ (सिटी न्यूज़)। शुक्रवार को सिटी ब्यूटीफुल में चार-दिवसीय आर्कएक्स प्रदर्शनी का आगाज़ हुआ। इंटीरियर, एक्सटीरियर और बिल्डिंग मैटिरियल के नवीनतम उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। एक्सपो 7 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी का श्रीगणेश मुख्य अतिथि महापौर हरप्रीत कौर बबला और विशिष्ट अतिथि तरुणप्रीत सिंह सोंद कैबिनेट मंत्री, पंजाब के कर कमलों से हुआ। माइंड्स मीडिया मैनेजमेंट एंड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक इंदर ढींगड़ा और बी एस राणा ने बताया कि प्रदर्शनी में 250 से अधिक स्टालों पर 3000 के करीब नए उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। बता दें कि एक्सपो में देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियां भाग ले रही हैं। उन्होने कहा कि जो लोग अपने सपनों का घर बनाने और लेटेस्ट ट्रेंड व उत्पादों की जानकारी चाहते हैं, उनके लिए यह प्रदर्शनी बहुत उपयोगी साबित होगी। चूंकि शहर के प्रमुख उद्यमी और देश भर के जाने माने आर्किटेक्ट भाग ले रहे हैं।
प्रदर्शनी में शोकेस होने वाले उत्पादों व श्रेणियों में डेकोरेटिव लाइटिंग, बाथ, सेनेटरी, टाइल, सेफ्टी, सिक्योरिटी, होम, ऑटोमेशन , किचन, फर्नीचर, डोर, विंडो, एलीवेटर्स, इलेक्ट्रिकल, वायर, केबल, वाटर मैनेजमेंट, रूफिंग, हार्डवेयर, बिल्डिंग मैटीरियल, ग्लास, प्लंबिंग, पाइप, फिटिंग, सोलर सिस्टम, लैंडस्केप, गार्डन, फ्लोरिंग आदि प्रमुख हैं। प्रदर्शनी के अंतिम दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के इनोवेटिव स्टाल्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

उपस्थित लोगों में निदेशक इंदर ढींगरा, मनजीत सिंह, बी.एस. राणा, इंजीनियर रवि जीत सिंह (कैप्टन इन चीफ क्लब एनपीसी ट्राइसिटी), गुरमीत सिंह कुलार (अध्यक्ष एफआईसीओ लुधियाना), एआर सुरिंदर बाघा (प्रधान एआर साकार फाउंडेशन), जगजीत सिंह, (अध्यक्ष क्रेडाई पंजाब), बलजीत सिंह (अध्यक्ष एमआईए मोहाली), जसज्योत सिंह (संस्थापक अध्यक्ष एफएएसए), राकेश सिंह और मनजीत, निदेशक माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड), दवेश मौदगिल पूर्व मेयर मौजूद रहे।