Saturday, August 2, 2025
Home Blog Page 2

एनएचपीसी और आईआईएम जम्मू द्वारा कौशल और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

फरीदाबाद /चंडीगढ़ | भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के एक नवरत्न उद्यम, एनएचपीसी लिमिटेड ने देश के राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख संस्थानों में से एक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), जम्मू के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में दिनांक 31.07.2025 को औपचारिक रूप से यह समझौता ज्ञापन, नेतृत्व विकास, संस्थागत शिक्षा और अनुसंधान-संचालित परिवर्तन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रणनीतिक शिक्षा-उद्योग सहयोग में एक नए अध्याय की शुरुआत है।

श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी, श्री एन.के. जैन, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), एनएचपीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर श्री राजीव आर. अस्थाना, महाप्रबंधक (एचआरडी), एनएचपीसी और कमांडर केशवन भास्करन (सेवानिवृत्त), मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईआईएम जम्मू ने हस्ताक्षर किए।

हम आईआईएम, जम्मू के साथ मिलकर नवाचारपूर्ण नेतृत्व विकास मार्गों का निर्माण करते हुए गर्व महसूस करते हैं, जो सार्वजनिक क्षेत्र के अगली पीढ़ी के नेताओं को आकार देंगे। यह साझेदारी एनएचपीसी की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो उच्च-प्रदर्शन करने वाली, भविष्य के लिए तैयार एक कार्यबल को समर्पित है ।

यह साझेदारी सम्मेलन, थीम आधारित सेमिनार और उद्योग-अकादमिक मंचों के आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी।

पारस हेल्थ ने सार्कोमा अवेयरनेस मंथ पर दिया ज़ोर, समय पर पहचान को बताया जीवन रक्षक : डॉ. विर्क

सार्कोमा का समय पर इलाज जीवन और अंग दोनों बचा सकता है : डॉ. विर्क

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / सार्कोमा अवेयरनेस मंथ के अवसर पर पारस हेल्थ ने इस दुर्लभ लेकिन गंभीर कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक अभियान शुरू किया है। सार्कोमा हड्डियों और सॉफ्ट टिशू (मांसपेशियां, नसें, फैट आदि) को प्रभावित करने वाला कैंसर है, जिसकी पहचान अक्सर देर से होती है और इलाज मुश्किल हो जाता है। सार्कोमा के शुरुआती लक्षणों में जोड़ों में लगातार दर्द, गांठ या सूजन, और चलने-फिरने में परेशानी शामिल हो सकती है।

चूंकि यह दर्द रहित भी हो सकता है और कई बार सामान्य लक्षणों जैसा लगता है, इसलिए इसकी अनदेखी आम है। भारत में औसतन 4 से 6 महीने लग जाते हैं सार्कोमा की पहचान में, जिससे ज़्यादातर मरीज़ तब सामने आते हैं जब बीमारी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी होती है। इस गंभीरता को समझाते हुए डॉ. जगनदीप सिंह विर्क, सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थो ऑन्कोलॉजी, पारस हेल्थ ने कहा कि सार्कोमा एक दुर्लभ कैंसर है लेकिन इसके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, भारत में 2025 तक 15.7 लाख नए कैंसर केस आने की संभावना है। इसमें सार्कोमा जैसे दुर्लभ कैंसर भी शामिल हैं, जिनकी पहचान में देरी रोगी की जान व अंगों पर भारी पड़ सकती है। डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि हम इलाज के साथ-साथ जागरूकता पर भी बराबर ध्यान दे रहे हैं।

पारस हेल्थ की ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी टीम आधुनिक तकनीकों के साथ इमेज-गाइडेड बायोप्सी, अंग-संरक्षण सर्जरी और रिहैबिलिटेशन प्रदान करती है, जिससे मरीज़ की रिकवरी तेज और बेहतर होती है। सार्कोमा अवेयरनेस मंथ के तहत हॉस्पिटल में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, मरीज एजुकेशन सेशन और आउटरीच ड्राइव आयोजित किया गया।

पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑर्थो, बेरिएट्रिक सर्जरी कैंप में 200+ मरीजों की जांच की गई

सिटीन्यूज़ नॉउ

बठिंडा/ पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की इकाई कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बठिंडा में गुरुवार को नि:शुल्क ऑर्थो एवं बेरिएट्रिक सर्जरी कैंप में 200 से अधिक मरीजों की जांच की गई।पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, उत्तरी भारत का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क है, जिसमें 19 अस्पताल, 3500+ बेड्स, 800 ICU बेड्स, 14 कैथ लैब्स, 45 मॉड्यूलर OT और 1000 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं, जो उन्नत, नैतिक और मरीज-केंद्रित चिकित्सा सेवाओं के लिए समर्पित हैं।

कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बठिंडा सीजीएचएस, ईसीएचएस, आयुष्मान भारत, पंजाब सरकार और सभी प्रमुख टीपीए और कॉर्पोरेट पैनलों के साथ सूचीबद्ध है। कैंप में हड्डियों से जुड़ी समस्याओं और मोटापे से संबंधित रोगों की जांच की गई ।

कैंप में डायरेक्टर, रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डॉ. भानु प्रताप सिंह सलूजा, एसोसिएट डायरेक्टर बेरिएट्रिक एवं मेटाबॉलिक सर्जरी डॉ. अमित गर्ग ने मरीजों को नि:शुल्क ऑर्थोपेडिक एवं बेरिएट्रिक परामर्श, फिजियोथेरेपी मार्गदर्शन, और नि:शुल्क एक्स-रे तथा जांच सुविधाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर डॉ. भानु ने ‘पार्क महोत्सव’ के तहत उपलब्ध आधुनिक रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट तकनीक के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत योग्य मरीजों को 31 अगस्त 2025 तक नि:शुल्क रोबोटिक तकनीक उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी रोबोटिक नी सर्जरी, जो 3D ऑगमेंटेड रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सशक्त है, केवल 12–15 मिनट में पूरी हो जाती है। इसमें न तो रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है, न ही टांके और ड्रेन लगाने की। यह सर्जरी सिर्फ 3.5–4 इंच की छोटी चीरा विधि से की जाती है। मरीज को 4 घंटे बाद चलने दिया जाता है । मरीज अगले दिन सीढ़ियां चढ़ सकता है और 7–10 दिनों में पूरी तरह स्वस्थ हो जाता है,”

भारत में मोटापे की बढ़ती समस्या पर डॉ. अमित गर्ग ने बताया कि भारत अब दुनिया के शीर्ष 3 देशों में शामिल है जहाँ मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। बच्चों और किशोरों में मोटापे की दर भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। मोटापा केवल वज़न नहीं, बल्कि एक गंभीर मेटाबॉलिक बीमारी है, जो डायबिटीज़, हृदय रोग, लिवर की समस्याएं, बांझपन और कैंसर तक के जोखिम को कई गुना बढ़ा देता है।

चंडीगढ़ नगर निगम ने सेक्टर 56 स्थित आवासीय इकाइयों से 450 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग ज़ब्त किए

0

उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं के अवैध भंडारण के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई में, चंडीगढ़ नगर निगम ने सेक्टर 56 स्थित आवासीय परिसरों से 450 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक ज़ब्त किया है। नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, आईएएस के निर्देशों के अनुसार, स्वच्छता निरीक्षकों श्री जगजीत सिंह (सीएसआई), श्री आशीष मलिक (एसआई), श्री लोकेश मीणा (एसआई), और श्री की एक टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया।

गुरिंदर सिंह (एस.आई.) के नेतृत्व में, सेक्टर 56 के मकान संख्या 817 और 794 से प्लास्टिक कचरा बरामद किया गया। विजय, पत्नी उषा देवी, पत्नी हरि राम, निवासी मकान संख्या 817, सेक्टर 56 के नाम पर चालान जारी किया गया है।

आयुक्त ने प्लास्टिक प्रतिबंध मानदंडों के उल्लंघन के प्रति चंडीगढ़ नगर निगम की शून्य-सहिष्णुता नीति दोहराई और चेतावनी दी कि आगे उल्लंघन करने पर कठोर दंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से चंडीगढ़ को स्वच्छ और टिकाऊ बनाए रखने में सहयोग और योगदान देने का आग्रह किया। नगर निगम पर्यावरणीय नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्लास्टिक मुक्त चंडीगढ़ सुनिश्चित करने के लिए ऐसे किसी भी उल्लंघन की सूचना देने में जनता की भागीदारी को प्रोत्साहित करता है।

गाँव दरिया में जेएसडब्ल्यू सीएसआर फाउंडेशन द्वारा 10 लाख की लागत से लगवाई गई सोलर लाइट्स

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़/ वार्ड नंबर 9 गाँव दरिया में जेएसडब्ल्यू सीएसआर फाउंडेशन द्वारा 10 लाख की लागत से लगवाई गई सोलर लाइट्स के उद्घाटन व धन्यवाद समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा व हरियाणा के पूर्व डीआईजी बीएस.संधू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया पार्षद बिमला दुबे ने की।

इस मौक़े पर प्लांट हेड अनुज कर्नी, पर्सानेल डिपार्टमेंट हेड मनीष शारदा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी राणा, जेएसडब्लयू सीएसआर प्रतिनिधि सुनील गिरधर, भाजपा के प्रदेश सचिव मनीष शर्मा, युवा मोर्चा प्रभारी रमेश सहोर, भाजपा नेता स. बलजीत सिंह सिद्धू, महेन्द्र नाथ दुबे, श्रीमती प्रभा सिंह, विनय मास्टर, दीपक उनियाल, सुषमा देवी, ओमप्रकाश यादव, रवि राजपूत, शानू दुबे, निक्कू पांडेय, राहुल कौशिक आदि उपस्थित थे।

भाजपा की एडवोकेट इंदिरा सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जिला की प्रभारी नियुक्त किया गया

0

भाजपा द्वारा प्रत्येक जिले में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : स्थानीय भाजपा द्वारा प्रत्येक जिले में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसके तहत एडवोकेट इंदिरा सिंह को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जिला की प्रभारी नियुक्त किया गया है द्वारा कल कार्यभार संभाल लिया । रामेश्वर गिरी ने बताया कि एडवोकेट इंदिरा सिंह ने अपना पदभार संभल लिया है व उन्होंने जिले की टोली, मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री की एक विशेष बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूपिंदर सिंह सैनी द्वारा की गई।

बैठक में इंदिरा सिंह ने जिला टीम, मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों से परिचय किया और संगठनात्मक ढांचे की जानकारी प्राप्त की तथा संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में जिला महामंत्री राम शुक्ला, गुलशन आचार्य, माधवी, शक्ति श्रीवास्तव, अंतर्जोत सिंह, गोपाल बेंजवाल, प्रमिला, प्रवीण, शिवानन्द मिश्रा, मंडल अध्यक्ष कमल मौर्या, ख़ुशपाल, बंटी सिंह, सतीश शुक्ला, मंडल महामंत्री, नवीन लुबाना, बाबा चेतन पुरी, सरिता शर्मा, रविंद्र धमीजा भी उपस्थित रहे।

मनीमाजरा के वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीती मेहंदी प्रतियोगिता

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ /मनीमाजरा : भारत विकास परिषद, मनीमाजरा द्वारा वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीमती अनीता गोयल की याद में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पूनम सेखरी और शिल्पी गोयल मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कई विद्यालयों की जूनियर और सीनियर स्टूडेंट्स की टीमों ने भाग लिया और स्टूडेंटस ने मेहंदी के आकर्षक डिजाइन बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

यह प्रतियोगिता वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स ने जीती। जूनियर और सीनियर टीम का फर्स्ट प्राइज वैदिक स्कूल की छात्राओं को मिला। द्वितीय पुरस्कार गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट नंबर 8 को और जूनियर टीम का द्वितीय पुरस्कार गवर्नमें ट हाई स्कूल इंदिरा कॉलोनी‌ के स्टूडेंस ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार की विजेता भी वैदिक स्कूल की गर्ल्स रही।

संसार में दो तरह के लोग पाए जाते हैं जिनमें से कुछ नास्तिक होते हैं तो कुछ आस्तिक : भागवत किंकर आचार्य विवेक जोशी जी

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ / श्रीहरि सिमरन सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ( चतुर्थ ) में भागवत किंकर आचार्य विवेक जोशी जी ने आज की कथा में कहा कि सभी लोगों को अपने ईष्ट की भक्ति करने का तरीका अलग-अलग होता है। कुछ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं तो कुछ घर पर रहकर ही भगवान का ध्यान करके उन्हें प्रसन्न करते हैं। सभी अपने तरीके से ईश्वर को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।

संसार में दो तरह के लोग पाए जाते हैं जिनमें से कुछ नास्तिक होते हैं तो कुछ आस्तिक। जो भगवान के प्रति श्रद्धा भाव रखता है उसे आस्तिक कहा जाता है, वहीं जो ईश्वर में आस्था नहीं रखते वह नास्तिक कहलाते हैं। भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण ने चार प्रकार के भक्तों का वर्णन किया है। जो इस प्रकार हैं – आर्त, जिज्ञासु, अर्थार्थी और ज्ञानी।

सर्वश्रेष्ठ भक्त ज्ञानी भक्त होते हैं जो बिना किसी कामना के भगवान की भक्ति में लीन रहता है। ज्ञानी भक्त भगवान को छोड़कर और कुछ नहीं चाहता है। इसलिए भगवान ने ज्ञानी को अपनी आत्मा कहा है। जिस व्यक्ति के मन में हर समय केवल परमात्मा ही बसें हों और उनसे बढ़कर दुनिया में उसके लिए अन्य कोई न हो, वही भक्त है। इसलिए ज्ञानी भक्त को भगवान श्री कृष्ण ने सबसे श्रेष्ठ दर्जा दिया है।

समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी दास ने बताया कि श्रावण मास में हो रही ज्ञान गंगा में आज समाजसेवी राजनेता अरुण सूद ने कथा व्यास के दर्शन किए व आशीर्वाद लिया। कथा मे समिति के पदाधिकारी एवं कई और शक्षित हुए शामिल.

चण्डीगढ़ के पवन कपूर लिस्बन में विश्व मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टीम का करेंगे नेतृत्व, टीम 31 जुलाई को होगी रवाना

0

पवन कपूर वर्तमान में भारत के नंबर 1 और 55+ आयु वर्ग में आईटीएफ अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में प्रभावशाली 22वें स्थान पर हैं

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ / सिटको के अधिकारी पवन कपूर को आगामी विश्व मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के लिए ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन द्वारा भारतीय टेनिस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 3 अगस्त से 16 अगस्त, 2025 तक पुर्तगाल के लिस्बन में होने वाला है। टीम 31 जुलाई को लिस्बन के लिए रवाना होने वाली है, जो देश की उम्मीदों को साथ लेकर जाएगी।

यह लगातार दूसरी बार है जब कपूर, जो वर्तमान में भारत के नंबर 1 और 55+ आयु वर्ग में आईटीएफ अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में प्रभावशाली 22वें स्थान पर हैं, इस प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें एक बार फिर यह महत्वपूर्ण भूमिका दिलाई है।

विश्व मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप एक भव्य आयोजन होने वाला है, जिसमें भारत सहित 22 देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। टीम चैंपियनशिप प्रतियोगिताएं लिस्बन में 3 अगस्त से 8 अगस्त तक चलेंगी। दुनिया भर से 128 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत एकल प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि की है, जिससे रोमांचक और कड़े मुकाबले होने की संभावना है।

भारतीय 55+ आयु वर्ग की पुरुष टीम में अनुभवी खिलाड़ी आलोक भटनागर, राज दत्त और लक्ष्मीकांत तंवर भी शामिल हैं। महिला टीम का प्रतिनिधित्व प्रतिभाशाली सोहिनी कुमारी, विभा चौधरी और मंजू व बबीता कर रही हैं। पवन कपूर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने मुल्लांपुर गरीबदास में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का उद्घाटन किया

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

न्यू चंडीगढ़ / चंडीगढ़ | पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने आज मुल्लांपुर गरीबदास, न्यू चंडीगढ़ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बैंकों को आम आदमी के लिए स्वरोजगार बढ़ेगा और इससे जुड़े अनेक लोगों को लाभ और रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में कर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें जीएसटी और उत्पाद शुल्क राजस्व भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब के अतिरिक्त राजस्व का उपयोग जन कल्याणकारी योजनाओं में कर रही है ताकि राज्य के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल हेड लुधियाना, श्री एस. के. त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हम मुल्लांपुर न्यू चंडीगढ़ में अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए जिले में अपनी नौवीं शाखा को शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने हमेशा अपने ग्राहकों की हर जरूरतों को पूरा करने और उनकी हर उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुल्लांपुर गरीबदास, न्यू चंडीगढ़ में नई शाखा लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बैंकिंग सहयोगी साबित होगी और उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में भागीदार बनेगी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अनु सैनी और बैंक के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।