Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 2

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन 16 मार्च को

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- सदगुरु कबीर महासभा चण्डीगढ़ के सानिध्य मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला शस्क्तिकर्ण व गौरव स्वाभिमान को दर्शाता, एक महिला कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए महासभा की चेयरपर्सन व पूर्व डिप्टी मेयर श्रीमती फर्मिला ने बताया कि यह कवि सम्मेलन रविवार 16 मार्च, 2025 को सेक्टर 10 के आर्ट म्यूज़ियम के सभागार में दोपहर 1:00 बजे से आरम्भ होगा। जिसमें मुख्यातिथि चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला होंगी तथा कुमारी शिप्रा बंसल, चैयरपर्सन चंडीगढ़ कमीशन फ़ॉर चाइल्ड राइट्स गेस्ट ऑफ ओनर रहेंगी, जबकि श्रीमती शीला फूल सिंह पूर्व डिप्टी मेयर की गरिमामयी उपस्तिथि रहेगी।

प्रधान सुरजीत फ़ौजी ने बताया कि सदगुरु कबीर महासभा समय समय पर सामाजिक विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती आई है उसी कड़ी में महिलाओं के गौरव, स्वाभिमान व सशक्तिकरण विषयों पर प्रेणादायक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में जाने माने साहित्यकार कवि शायर दीपक शर्मा, तथा अन्य प्रसिद्ध कवि विजय कपूर, दीपक चनारथल, मीत रंगरेज़ व प्रसिद्ध कवियत्री बबिता कपूर, अन्नू रानी,ममता कालरा, गुरनीत कौर आदि अपनी प्रेणादायक प्रस्तुति देंगी।

मेयर ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ । वरिष्ठ नागरिकों को कुछ पल खुशी और मनोरंजन के देने के उद्देश्य से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। भारत विकास परिषद ईस्ट 1 और द लास्ट बेंचर के आपसी सहयोग से सेक्टर 18 के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन हुआ। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला समारोह की मुख्य अतिथि थी।

भारत विकास परिषद ईस्ट 1 की महिला इकाई की प्रमुख नीलम गुप्ता व उनकी टीम डॉक्टर वंदना भाटिया, प्रमिला ग्रोवर, अनु सिंगला, अमिता मित्तल और सुमन गुप्ता सहित प्रशंसा और समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को तंबोला गेम खिलवाई गई और विजेताओं को इनाम भी बांटे गए।

मेयर हरप्रीत कौर बबला ने वरिष्ठ नागरिकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। निगम मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि वह लोग बड़े खुश नसीब होते हैं, जिनके वृद्ध माता-पिता घर में आनंद से रहते हैं। हमें ऐसे लोगों का सम्मान करते हुए हमेशा आदर देते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग हमें बहुत से अनुभवों का बोध कराते हैं।द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि हम अपने घर व समाज में ही देखते हैं कि जो बड़े- बुजुर्ग और वृद्ध होते हैं, वे अपने स्वार्थ का त्याग कर हमारी खुशी के लिए समर्पित रहते हैं। वृद्धजन के संस्कारों के माध्यम से हम उच्च मार्ग की ओर जाते हैं। लेकिन अफसोस होता है, कि कुछ लोग इसे भूल जाते हैं।

कार्यक्रम के अंत मे सभी वरिष्ठ नागरिकों और आयोजकों ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस भी किया और अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए अपने अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान बुजुर्गो के चेहरे पर खुशी को सहजता ही से देखा जा सकता था।

ए जी हिमाचल टीम को हराकर ए जी हरियाणा टीम ने जीता नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच, आज बाबा बालक नाथ मंदिर कांप्लेक्स, कैंबवाला, चंडीगढ़, स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मैच में, ए जी हिमाचल की टीम ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।

हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, सात विकेट के नुकसान पर, टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वाधिक 204 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया, जवाब में हिमाचल की टीम ने भी कांटे की टक्कर दी, परन्तु, मैच की अंतिम गेंद तक 194 रन ही बटोर सके और हरियाणा की टीम 10 रनों से, टूर्नामेंट जीतकर, नॉर्थ जोन की चैंपियन बन गई। आज के मैच में, हिमाचल के बैट्समैन रवि ठाकुर ने धुंआधार पारी खेलते हुए, 34 गेंदों में, सर्वाधिक 81 रन मारे और वहीं चैंपियन बनी हरियाणा की टीम के कप्तान माइकल विशाल ने 4 ओवरों में 4 विकेट झटककर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

मुकाबले के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि श्री नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) हरियाणा, अपने कार्यालय की टीम की जीत से गदगद हो गए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और भरपूर प्रशंसा भी की। वहीं हिमाचल की टीम ने भी टूर्नामेंट की उपविजेता टीम का खिताब जीता और उन्हें भी मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजक कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ की महालेखाकार, सुश्री तृप्ति गुप्ता ने भी सभी खिलाडियों को बधाई दी और कार्यालय के कार्यों के साथ साथ खेलने की तरजीह भी दी और कहा कि फिटनेस के लिए, खेलों से अच्छा कोई साधन नहीं है।

टूर्नामेंट के अंत में, वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) श्री शीश राम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और विजेता टीम को बधाई दी। टूर्नामेंट के आयोजन में अपना सक्रिय योगदान देने वाले, अन्य दूसरे समूह अधिकारी, श्री रवि नंदन गर्ग, वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखा) व सुश्री मनीषा तूर, उप महालेखाकार (पेंशन) ने भी सभी खिलाडियों को बधाई दी और कोलकाता में होने वाले आगामी इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अग्रिम शुभ कामनाएं दी।

अंत में मुख्य अतिथि श्री नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) हरियाणा, ने टूर्नामेंट समापन की घोषणा कर दी।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कल्याण अधिकारी, श्री जे पी मलिक और उनकी पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा।

सुखना झील पर नेवल विंग के बच्चों ने खूब की मस्ती

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ 12 मार्च:- आज स्पेशल बच्चों के लिए खास दिन रहा।एनसीसी चंडीगढ़ हैडक्वाटर सेक्टर 31 के वन चंडीगढ़ नेवल विंग ने स्पेशल बच्चों के लिए स्थानीय सुखना झील पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

एनसीसी वन चंडीगढ़ नेवल विंग के कप्तान तेजिंदर सिंह ने स्वयंसेवकों और नौसेना अधिकारियों की मदद से स्पेशल बच्चों को नाव की सवारी करवाई और उसके बाद सभी के लिए एक रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया इस दौरान जीआरआईआईडी संस्थान के स्पेशल बच्चों ने ढोल की थाप पर खूब भंगडा डाला और इस ट्रिप को एंजॉय किया।

जीआरआईडी संस्था से शीतल नेगी शर्मा ने इस आयोजन को लेकर एनसीसी चंडीगढ़ हेडक्वार्टर की वन नेवल विंग के कप्तान तेजिंदर सिंह और कप्तान मुनीश डोले और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

ज़ेप्टो ने सुपरसेवर कैंपेन को लॉन्च किया- जिस मे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नज़र आये

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़:- भारत के सबसे तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ज़ेप्टो ने अपना सुपरसेवर कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। “कीमतें इतनी लो, एक बार देख तो लो” टैगलाइन के तहत यह कैंपेन ज़ेप्टो पर उपलब्ध बेहतरीन डील्स और कम कीमतों को दर्शाता है, जिससे यह समझदार भारतीय खरीदारों की पहली पसंद बन रहा है।अक्षय कुमार ने अपने खास कॉमिक अंदाज से इस कैंपेन में जान डाल दी है, जो उनकी सुपरहिट हेरा फेरी, वेलकम और सिंह इज़ किंग जैसी फिल्मों की याद दिलाता है।

उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने विज्ञापन में ह्यूमर और एक खास तड़का लगाया है, जिससे दर्शक तुरंत जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।अक्षय ने कहा, “बहुत मजा आया! यह मुझे २००० के दशक की याद दिलाता है—वे मजेदार शूटिंग के दिन जब मैं पूरी तरह खुद को एक्सप्रेस कर सकता था। ज़ेप्टो के साथ वही ओल्ड-स्कूल वाइब वापस आई गई है,, और कीमतें? सच में इतनी कम हैं कि पहले टेक में ही मैं खुद ऐप पर देखता रह गया!

ज़ेप्टो के चीफ ब्रांड एंड कल्चर ऑफिसर चंदन मेंदीरत्ता ने कहा, यह कैंपेन फास्ट और स्मार्ट शॉपिंग के रोमांच को दर्शाता है। अक्षय की एनर्जी ज़ेप्टो की स्पिरिट से पूरी तरह मेल खाती है, जो तेज़ शॉपिंग को जबरदस्त बचत के साथ जोड़ती है। हम अपने विक्रेताओं का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने सुपरसेवर के तहत हमारे प्लेटफॉर्म पर ये बेहतरीन कीमतें संभव बनाई हैं।” 

विश्व किडनी दिवस-किडनी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़: “जीवनशैली में बदलाव करके, किडनी की बीमारी की प्रगति को रोककर या धीमा करके स्वस्थ किडनी फ़ंक्शन को बनाए रखा जा सकता है । मधुमेह के स्तर और रक्तचाप को नियंत्रित करना, हाइड्रेटेड रहना, संतुलित आहार का पालन करना, नियमित शारीरिक गतिविधि में शामिल होना, धूम्रपान और अत्यधिक शराब के सेवन से बचना और नियमित किडनी फ़ंक्शन परीक्षण करवाना समग्र किडनी स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

मैक्स अस्पताल, मोहाली में नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. मुनीश चौहान ने कहा: किडनी के स्वास्थ्य के लिए छोटे लेकिन लगातार कदम उठाना किडनी के समग्र स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अन्ट्रीटिड किडनी स्टोन और जन्मजात बीमारियाँ भारत में किडनी फेलियर के मुख्य कारण हैं।

दुर्भाग्य से, लक्षण अक्सर तब तक नज़र अंदाज़ हो जाते हैं जब तक कि स्थिति खराब न हो जाए। हालांकि, कुछ चेतावनी संकेतों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, जैसे पैरों, टखनों या पैरों में सूजन, मूत्र के रंग में परिवर्तन, लगातार थकान, कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ, मतली और भूख न लगना, डॉ. चौहान ने बताया।

किडनी रोगों से बचने के लिए नियमित जांच जरूरी : मैक्स हॉस्पिटल, बठिंडा

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

बठिंडा:- विश्व किडनी दिवस की पूर्व संध्या पर, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बठिंडा के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. असीम सिंगला ने किडनी के स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने पर जानकारी साझा की। यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

डॉ. असीम सिंगला ने कहा, ” किडनी की बीमारियाँ जीवन की गुणवत्ता को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकती हैं। वे अक्सर धीरे-धीरे विकसित होती है व जब तक कि स्थिति खराब नहीं हो जाती तब तक लक्षण नज़रअंदाज़ रहते हैं। जिनमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, गुर्दे की बीमारी का पारिवारिक इतिहास, तीव्र गुर्दे की चोट, मूत्र पथ में रुकावट, बार-बार गुर्दे की पथरी और गुर्दे या मूत्र पथ को प्रभावित करने वाले जन्मजात दोष शामिल हैं। जबकि इनमें से कुछ कारक, जैसे उम्र और आनुवंशिकी, को बदला नहीं जा सकता है, किडनी के स्वास्थ्य के कई पहलू हमारे नियंत्रण में रहते हैं।

डॉ. सिंगला ने आगे कहा, “जीवनशैली में बदलाव करके, व्यक्ति अपने किडनी की कार्यप्रणाली को बनाए रख सकते हैं और किडनी की बीमारी की प्रगति को रोक सकते हैं या धीमा कर सकते हैं। मधुमेह के स्तर और रक्तचाप को नियंत्रित करना, हाइड्रेटेड रहना, संतुलित आहार खाना, नियमित शारीरिक गतिविधि में शामिल होना, धूम्रपान और अत्यधिक शराब के सेवन से बचना और नियमित रूप से किडनी की कार्यप्रणाली की निगरानी करना समग्र किडनी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम हैं।” किडनी के स्वास्थ्य कदम उठाना समग्र स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। प्रारंभिक पहचान और रोकथाम महत्वपूर्ण हैं।”

जीजीडीएसडी कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन-कॉलेज के 600 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कॉलेज की स्टूडेंट्स काउंसिल के सहयोग से किया गया था। 600 से अधिक छात्रों ने बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों में भाग लिया, जिससे शारीरिक फिटनेस और टीम वर्क के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव मौजूद थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक एवं पूर्व ओलंपियन गुरबिंदर सिंह उपस्थित थे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने पौधे देकर उनका स्वागत किया। वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के भव्य आयोजन की शुरुआत हवा में गुब्बारे उड़ाकर हुई।

डॉ. शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कॉलेज में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट इस बात की याद दिलाती है कि कैसे खेलकूद हमारे छात्रों में सर्वश्रेष्ठ को सामने लाते हैं – अनुशासन, लचीलापन और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देते हैं, तथा भविष्य के नेताओं का निर्माण करते हैं। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के वित्त सचिव जतिंदर भाटिया ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

अभय ने बेस्ट मेल और वंशिका ने बेस्ट फीमेल एथलीट का पुरस्कार जीताफाइनल में अभय बिश्नोई (बीएससी तृतीय) का उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर, 4×100 मीटर रिले, 4×100 मीटर मिक्स रिले और रस्साकशी में जीत के साथ ‘बेस्ट मेल एथलीट’ का पुरस्कार जीता। वंशिका वशिष्ठ (बीए प्रथम) ने महिलाओं की 100 मीटर, 200 मीटर में शीर्ष स्थान और थ्री लैग्ड रेस में तीसरे स्थान के साथ ‘बेस्ट फीमेल एथलीट’ का पुरस्कार जीता। दोनों को एलीवेट वेलनेस क्लब से विशेष सामान और मुफ्त सदस्यता प्राप्त हुई।

अन्य उत्कृष्ट विजेताओं में बी.वोक. द्वितीय के सुखमनप्रीत (पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम), बी.ए. प्रथम की वंशिका (महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्रथम), बी.एस.सी. द्वितीय के अभिनव (पुरुषों की सैक रेस में प्रथम) और बी.ए. तृतीय की साधना (महिलाओं की सैक रेस में प्रथम) शामिल थीं।

बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकशी और रिले दौड़ में टीम खेल चैंपियनों को भी सम्मानित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 2025 वार्षिक खेल प्रतियोगिता ने जीजीडीएसडी कॉलेज के खेल कौशल, सहयोग और समग्र विकास के प्रति समर्पण को प्रदर्शित किया

नार्थ जोन (आई ए एंड ए डी) क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि बाबा बालक नाथ मंदिर कांप्लेक्स, कैंबवाला, चंडीगढ़, स्टेडियम में खेलें जा रहे हैं।

उनमें आज तीसरे दिन के लीग मैच खेले गए। आज के तीनों मैच बहुत ही रोमांचकारी रहे।आज के पहले मैच में, पूल A की अजेय चल रही, ए जी हरियाणा की टीम ने ए जी उत्तर प्रदेश की टीम के सामने, 164 रनों का स्कोर खड़ा किया, परंतु, इसके जवाब में, उत्तर प्रदेश की टीम, दहाई के आंकड़े से आगे ना बढ़ सकी और 62 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई और इस जीत के साथ ही हरियाणा की टीम पूल A की विजेता बन गई।वहीं पूल B में आज दो मैच खेले गए, पहला मैच ए जी जे एंड के बनाम ए जी उत्तराखंड हुआ, जहां जे एंड के की टीम के 180 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए, उत्तराखंड की टीम ने, इस टूर्नामेंट में अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, मैच की अंतिम गेंद तक 179 रन बनाए और मात्र एक रन से हार गई। दूसरे मैच में ए जी हिमाचल और दिल्ली ऑडिट में, पूल विजेता बनने के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दिल्ली ने पहले बैटिंग की और विरोधी टीम को 171 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में, हिमाचल की टीम ने, शुरू से ही धुंआधार पारी खेलते हुए, मात्र 13.1 ओवरों में ही मैच जीत लिया और इसके साथ ही सर्वाधिक रन औसत के आधार पर पूल B की विजेता टीम भी बनी।

कल का खिताबी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है, जिसमें पूल A की विजेता रही ए जी हरियाणा की टीम, पूल B की विजेता ए जी हिमाचल की टीम के साथ नॉर्थ जोन टूर्नामेंट ट्रॉफी जीतने के लिए भिड़ने वाली है।

चेक गणराज्य के साथ जल व अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में काम करेगा पीएचडीसीसीआई

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- पीएचडी हाउस पहुंचा चेक गणराज्य प्रतिनिधिमंडल भारत में चेक गणराज्य की राजदूत बोली हरित प्रौद्योगिकी निवेश से दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे चंडीगढ़। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने चंडीगढ़ के पीएचडी हाउस में जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर केंद्रित चेक गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल के साथ संवादात्मक सत्र का आयोजन किया।

सत्र के संचालक संजीव सिंह सेठी ने सत्र के उद्देश्य पर जोर दिया कि पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए नई साझेदारियों और सतत समाधानों की पहचान की जाए। अपने स्वागत भाषण में पीएचडीसीसीआई प्रबंध समिति सदस्य आर.एस सचदेवा ने भारत और चेक गणराज्य के बीच दीर्घकालिक आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को स्वीकार किया, जो हाल के वर्षों में काफी बढ़ गए हैं।

भारत में चेक गणराज्य की राजदूत श्रीमती एलिस्का जिगोवा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मुक्त व्यापार समझौतों, डिजिटल परिवर्तन पहलों और हरित प्रौद्योगिकी निवेशों के कारण भारत-चेक संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। चेक गणराज्य के पर्यावरण मंत्रालय की प्रतिनिधि पावला होस्नेदलोवा और मार्टिना फ़ोयटलोवा ने चेक गणराज्य की पर्यावरण पहलों पर जानकारी प्रस्तुत की।

भारत की अपशिष्ट प्रबंधन चुनौतियों को संबोधित करते हुए अल्फा कंसल्टेंट्स, सलाहकार और मध्यस्थ, इंजीनियर-इन-चीफ (सेवानिवृत्त) डॉ. मनमोहन सिंह ने नगरपालिका अपशिष्ट प्रबंधन पर वैश्विक परिप्रेक्ष्य प्रदान किया, जिसमें कहा गया कि दुनिया में प्रतिवर्ष 2.01 बिलियन टन अपशिष्ट उत्पन्न होता है, जिसके 2050 तक 3.40 बिलियन टन तक बढऩे का अनुमान है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में प्रतिदिन 1.5 लाख टन ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है, जिसमें से 80 प्रतिशत खुले में फेंक दिया जाता है। इस अवसर पर चेक गणराज्य की तरफ से मिशल मालत,डेविड लुकाक,रॉबर्ट कोरिनेक और जय किरण सुगुनार सहित चेक उद्योग प्रतिनिधियों ने अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता में अपनी उन्नत तकनीकों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा किया।

ड्रोस मैनेजमेंट सिस्टम्स एंड एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिनव शर्मा ने ड्रॉस मैजिक मशीन सहित अभिनव अपशिष्ट प्रबंधन तकनीकों की शुरुआत की, जो अपशिष्ट को उर्वरकों, ठोस ईंधन छर्रों और अन्य अनुप्रयोगों के लिए स्वच्छ, पर्यावरण के अनुकूल उप-उत्पादों में परिवर्तित करती है। पीएचडीसीसीआई के पंजाब राज्य चैप्टर के अध्यक्ष करण गिलहोत्रा ने महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएचडीसीसीआई की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में बढ़ते औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों के साथ जल संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अभिनव और टिकाऊ समाधानों की आवश्यकता है। सुश्री भारती सूद, क्षेत्रीय निदेशक, पीएचडीसीसीआई ने सभी प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए सत्र का समापन किया।