Saturday, August 9, 2025
Home Blog Page 79

जगमोहन सिंह ने भारत के सबसे बड़े फाइनेंशियल एंपावरमेंट कार्यक्रम “कैश फ्लो समिट 2025” का किया एलान किया

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़, 13 मार्च – भारत के अग्रणी कैश फ्लो विशेषज्ञ, सीए जगमोहन सिंह ने ऐतिहासिक कैश फ्लो रेवोल्यूशन इंडिया टूर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और आधिकारिक रूप से आगामी कैश फ्लो समिट 2025 की घोषणा कर दी है।

यह भारत का सबसे बड़ा फाइनेंशियल एंपावरमेंट कार्यक्रम होगा। यह इवेंट 22 मार्च 2025 को यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस समिट में 10,000 से अधिक कारोबारियों के भाग लेने की उम्मीद है, और इसका उद्देश्य वित्तीय साक्षरता और बिजनेस के लाभ को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।कैश फ्लो रेवोल्यूशन इंडिया टूर 21 दिनों तक चला और 10,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के दौरान 30+ प्रमुख व्यापारिक शहरों को इसने कवर किया। 15 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक जगमोहन सिंह ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में कैश-रिच बिजनेस सेशंस आयोजित किए।

हजारों उद्यमियों, एमएसएमई और व्यापारिक नेताओं ने इन सेशंस में भाग लिया, जहाँ उन्होंने कैश फ्लो प्रबंधन, और लाभ को बढ़ाने के साथ साथ, फाइनेंशियल कंट्रोल टूल्स और बिजनेस बजटिंग के बारे में व्यावहारिक जानकारी हासिल की।

जगमोहन सिंह ने इस टूर को मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद व्यवसायों के लिए संगठित वित्तीय शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता केवल संख्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यवसाय की दिशा और भविष्य पर नियंत्रण प्राप्त करने की प्रक्रिया है।कैश फ्लो समिट 2025 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,”यह समिट भारतीय उद्यमियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी। उन्होंने व्यापार मालिकों के बीच वित्तीय शिक्षा की बढ़ती मांग पर जोर दिया और सभी से भविष्य में होनेवाली इस तरह की समिट में भाग लेने का आह्वान किया।

कैश फ्लो समिट 2025 का मकसद पूरे भारत के व्यवसायियों को एक मंच पर लाकर नई फाइनेंशियल रणनीतियों की खोज करना है। साथ ही नेटवर्क का विस्तार और वित्तीय प्रबंधन कौशल को बेहतर करने का अवसर भी है।

परिवार ने पड़ोसी और उसके साथियों पर लगाए प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप-मुख्यमंत्री पंजाब से लगाई न्याय की गुहार

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़, 13 मार्च 2025:- प्रिंस शर्मा, नरेश कुमारी और सोनिया शर्मा निवासी मंडी गोबिंदगढ़ ने प्रेस क्लब चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फतेहगढ़ साहिब निवासी दीपक मल्होत्रा ​​और आज़ाद कौशल पर उनके प्लॉट में किए निर्माण को तोड़ने और धमकाने का आरोप लगाते हुए कारवाई करने की अपील की है।

मामले संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित सोनिया शर्मा ने बताया कि उन्होंने घर बनाने के लिए मंडी गोबिंदगढ़ में एक प्लॉट खरीदा था और उस प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरु किया था। उन्होंने बताया कि उनके प्लॉट के सामने दीपक मल्होत्रा ​​नामक व्यक्ति रहता है, जो हमारे उपर प्लॉट बेचने के लिए दबाव बना रहा था। हमारे मना करने पर उसने प्लॉट में अवैध रूप से अपनी निर्माण सामग्री रखकर कब्जा करने का प्रयास किया।

उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसने प्लॉट से अपनी सामग्री हटा ली। जब उन्होंने अपने प्लॉट में निर्माण कार्य शुरु किया, तो दीपक मल्होत्रा ​​ने अपने सहयोगी आज़ाद कौशल और 10-15 हथियारबंद लोगों के साथ मिलकर किए गए निर्माण को गिरा दिया और हमारे प्लॉट के सामने शराब पीते हुए हमें धमकाया। इस सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी गई, जिसके बाद आज़ाद कौशल और सुखप्रीत सिंह के खिलाफ़ 16 फरवरी 2025 को एफआईआर नंबर 32 दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सबूतों के बावजूद मुख्य आरोपी दीपक मल्होत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सोनिया शर्मा ने कहा कि 11 मार्च 2025 को जब मैं अपनी ननद की बेटी अनुष्का शर्मा (15) के साथ अपने प्लॉट पर थी, तो आरोपी दीपक मल्होत्रा ​​ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, धमकाया और नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि मेरी भतीजी अनुष्का शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई और इस समय खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती है।

हमने सभी कानूनी रास्ते आजमा लिए है, फिर भी हमारी सुरक्षा के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करने, मुख्य आरोपी दीपक मल्होत्रा, आजाद कौशल और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

नियमित जांच से किडनी की बीमारियों को रोका जा सकता है: डॉ. अमित शर्मा फोर्टिस मोहाली

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

मोहाली, 13 मार्च 2025: किडनी से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने विश्व किडनी दिवस के अवसर पर सहायक-(डायलिसिस मरीजों के सहायता समूह) के साथ विशेष सत्र आयोजित किया। इस दौरान फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अमित शर्मा ने किडनी रोगों की रोकथाम में समय पर पहचान और जांच के महत्व पर जोर दिया।हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाए जाने वाले विश्व किडनी दिवस की थीम इस वर्ष है— “क्या आपकी किडनी ठीक हैउन्होंने बताया कि जोखिम कारकों, शुरुआती लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज से क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के मामलों को कम किया जा सकता है।डॉ. शर्मा ने कहा कि सीकेडी दुनिया की लगभग 10 फीसदी आबादी को प्रभावित करता है, जिनमें से 80 प्रतिशत मामले निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में पाए जाते हैं। अकेले भारत और चीन में इस बीमारी के 35 फीसदी मामले दर्ज किए जाते हैं।

सीकेडी के बढ़ते मामलों का मुख्य कारण बढ़ती उम्र, मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और वातावरणीय प्रदूषण और विषैले तत्वों का संपर्क है। इसलिए, नियमित और समय पर किडनी की जांच बहुत जरूरी है।वे लोग जिनमें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, मोटापा, परिवार में किडनी रोग का इतिहास, बार-बार किडनी स्टोन बनना, जन्मजात किडनी संबंधी समस्याएं, विषैले पदार्थों के संपर्क में आना, या कुछ संक्रमण (जैसे हेपेटाइटिस बी, सी, एचआईवी और पैरासाइट्स) हैं, उन्हें किडनी रोग होने का अधिक खतरा रहता है।

किडनी की सेहत के लिए अपनाएं ये 8 गोल्डन रूल्स अपनाए जैसे स्वस्थ आहार लें, पर्याप्त पानी पिएं, नियमित व्यायाम करें, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें, ब्लड शुगर की निगरानी करें, धूम्रपान से बचें, दर्द निवारक दवाओं का सीमित उपयोग करें, जोखिम वाले लोगों के लिए नियमित किडनी फंक्शन टेस्ट कराएं।डॉ. शर्मा ने बताया कि किडनी खराब होने पर लक्षण दिखने से पहले 80-90 प्रतिशत तक इसकी कार्यक्षमता खोई जा सकती है। इसलिए, नियमित यूरिन टेस्ट, ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन रेट टेस्ट, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच करना जरूरी है।

शुरुआती पहचान से बीमारी की प्रगति धीमी की जा सकती है, जटिलताओं और मृत्यु दर को कम किया जा सकता है, जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है और चिकित्सा खर्च भी कम होता है।फोर्टिस अस्पताल, मोहाली किडनी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता और शिक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पित है।

न्यू चंडीगढ़ मे पीयूष मिश्रा के शानदार लाइव शो

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। न्यू चंडीगढ़ में संगीत और कविता के दीवानों के लिए यह शाम यादगार बन गई, जब मशहूर कलाकार पीयूष मिश्रा ने अपने बैंड बल्लीमारन के साथ वर्ल्ड स्ट्रीट, डाउनटाउन ओमैक्स में शानदार परफॉर्मेंस दी। यह इवेंट उनके ‘उड़न खटोला इंडिया टूर’ का हिस्सा था, जिसे उत्तर भारत के बड़े रियल एस्टेट ग्रुप ओमैक्स ने आयोजित किया था।

इस कार्यक्रम ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और बढ़ावा देने की ओमैक्स की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।अपने आभार प्रकट करते हुए पीयूष मिश्रा ने चंडीगढ़ के प्रति अपने लगाव को साझा किया और यहां के दर्शकों की कला और संगीत के प्रति गहरी रुचि की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि इस शहर से उन्हें हमेशा खास लगाव रहा है और वर्षों से मिले प्यार और समर्थन ने उनकी रचनात्मकता को और निखारा है।रात 7:30 बजे, जैसे ही मिश्रा ने अपने गाने शुरू किए, पूरा माहौल संगीत में डूब गया। “आरंभ है प्रचंड”, “हुस्ना”, और “गाड़ी बुला रही है” जैसे गानों ने लोगों की भावनाओं को छू लिया।

रागी जत्थों ने किया गुरबाणी कीर्तन

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ । नगर निगम पब्लिक हेल्थ सब-डिवीजन नंबर: 1. जलघर सेक्टर 39, चंडीगढ़ के कर्मचारियों द्वारा समाज की सुख शांति और वाहेगुरु सच्चे पातशाह के प्रति शुकराना हेतु श्री सुखमनी साहिब का पाठ आयोजित किया गया। नगर निगम जल आपूर्ति कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से हर साल की तरह इस वर्ष भी 29वें सालाना गुरमति समागम के तहत श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें रागी सिंहों द्वारा शुद्ध गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं को गुरु चरणों से जोड़ा गया।

इस अवसर पर वाटर वर्क्स सेक्टर 39 के एसडीओ निर्मल सिंह, जेई सुखविंदर सिंह, समूह वाटर सप्लाई कर्मचारी के प्रधान दर्शन सिंगज और सेवादार प्रभजीत सिंह सहित डीएमसी गुरुद्वारा श्री दशमेश सिंह सभा के प्रधान हरजिन्दर सिंह प्रिंस भी मौजूद रहे।सवेरे 10 से 11:30 बजे तक श्री सुखमनी साहिब के पाठ रखे गए। उसके बाद श्री अंब साहिब, फेस-8, मोहाली से भाई अरविन्दर सिंह द्वारा गुरबानी कीर्तन का प्रसार किया गया। भाई अरविन्दर सिंह के रागी जत्थे ने समागम में बाबा की हजूरी में पहुंची संगतो को कीर्तन श्रवण से निहाल किया। कीर्तन दरबान उपरांत संगतों में गुरु का लंगर बांटा गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन 16 मार्च को

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- सदगुरु कबीर महासभा चण्डीगढ़ के सानिध्य मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला शस्क्तिकर्ण व गौरव स्वाभिमान को दर्शाता, एक महिला कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए महासभा की चेयरपर्सन व पूर्व डिप्टी मेयर श्रीमती फर्मिला ने बताया कि यह कवि सम्मेलन रविवार 16 मार्च, 2025 को सेक्टर 10 के आर्ट म्यूज़ियम के सभागार में दोपहर 1:00 बजे से आरम्भ होगा। जिसमें मुख्यातिथि चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला होंगी तथा कुमारी शिप्रा बंसल, चैयरपर्सन चंडीगढ़ कमीशन फ़ॉर चाइल्ड राइट्स गेस्ट ऑफ ओनर रहेंगी, जबकि श्रीमती शीला फूल सिंह पूर्व डिप्टी मेयर की गरिमामयी उपस्तिथि रहेगी।

प्रधान सुरजीत फ़ौजी ने बताया कि सदगुरु कबीर महासभा समय समय पर सामाजिक विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती आई है उसी कड़ी में महिलाओं के गौरव, स्वाभिमान व सशक्तिकरण विषयों पर प्रेणादायक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में जाने माने साहित्यकार कवि शायर दीपक शर्मा, तथा अन्य प्रसिद्ध कवि विजय कपूर, दीपक चनारथल, मीत रंगरेज़ व प्रसिद्ध कवियत्री बबिता कपूर, अन्नू रानी,ममता कालरा, गुरनीत कौर आदि अपनी प्रेणादायक प्रस्तुति देंगी।

मेयर ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ । वरिष्ठ नागरिकों को कुछ पल खुशी और मनोरंजन के देने के उद्देश्य से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। भारत विकास परिषद ईस्ट 1 और द लास्ट बेंचर के आपसी सहयोग से सेक्टर 18 के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन हुआ। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला समारोह की मुख्य अतिथि थी।

भारत विकास परिषद ईस्ट 1 की महिला इकाई की प्रमुख नीलम गुप्ता व उनकी टीम डॉक्टर वंदना भाटिया, प्रमिला ग्रोवर, अनु सिंगला, अमिता मित्तल और सुमन गुप्ता सहित प्रशंसा और समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को तंबोला गेम खिलवाई गई और विजेताओं को इनाम भी बांटे गए।

मेयर हरप्रीत कौर बबला ने वरिष्ठ नागरिकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। निगम मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि वह लोग बड़े खुश नसीब होते हैं, जिनके वृद्ध माता-पिता घर में आनंद से रहते हैं। हमें ऐसे लोगों का सम्मान करते हुए हमेशा आदर देते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग हमें बहुत से अनुभवों का बोध कराते हैं।द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि हम अपने घर व समाज में ही देखते हैं कि जो बड़े- बुजुर्ग और वृद्ध होते हैं, वे अपने स्वार्थ का त्याग कर हमारी खुशी के लिए समर्पित रहते हैं। वृद्धजन के संस्कारों के माध्यम से हम उच्च मार्ग की ओर जाते हैं। लेकिन अफसोस होता है, कि कुछ लोग इसे भूल जाते हैं।

कार्यक्रम के अंत मे सभी वरिष्ठ नागरिकों और आयोजकों ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस भी किया और अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए अपने अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान बुजुर्गो के चेहरे पर खुशी को सहजता ही से देखा जा सकता था।

ए जी हिमाचल टीम को हराकर ए जी हरियाणा टीम ने जीता नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच, आज बाबा बालक नाथ मंदिर कांप्लेक्स, कैंबवाला, चंडीगढ़, स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मैच में, ए जी हिमाचल की टीम ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।

हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, सात विकेट के नुकसान पर, टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वाधिक 204 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया, जवाब में हिमाचल की टीम ने भी कांटे की टक्कर दी, परन्तु, मैच की अंतिम गेंद तक 194 रन ही बटोर सके और हरियाणा की टीम 10 रनों से, टूर्नामेंट जीतकर, नॉर्थ जोन की चैंपियन बन गई। आज के मैच में, हिमाचल के बैट्समैन रवि ठाकुर ने धुंआधार पारी खेलते हुए, 34 गेंदों में, सर्वाधिक 81 रन मारे और वहीं चैंपियन बनी हरियाणा की टीम के कप्तान माइकल विशाल ने 4 ओवरों में 4 विकेट झटककर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

मुकाबले के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि श्री नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) हरियाणा, अपने कार्यालय की टीम की जीत से गदगद हो गए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और भरपूर प्रशंसा भी की। वहीं हिमाचल की टीम ने भी टूर्नामेंट की उपविजेता टीम का खिताब जीता और उन्हें भी मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आयोजक कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ की महालेखाकार, सुश्री तृप्ति गुप्ता ने भी सभी खिलाडियों को बधाई दी और कार्यालय के कार्यों के साथ साथ खेलने की तरजीह भी दी और कहा कि फिटनेस के लिए, खेलों से अच्छा कोई साधन नहीं है।

टूर्नामेंट के अंत में, वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) श्री शीश राम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और विजेता टीम को बधाई दी। टूर्नामेंट के आयोजन में अपना सक्रिय योगदान देने वाले, अन्य दूसरे समूह अधिकारी, श्री रवि नंदन गर्ग, वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखा) व सुश्री मनीषा तूर, उप महालेखाकार (पेंशन) ने भी सभी खिलाडियों को बधाई दी और कोलकाता में होने वाले आगामी इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अग्रिम शुभ कामनाएं दी।

अंत में मुख्य अतिथि श्री नवनीत गुप्ता, प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) हरियाणा, ने टूर्नामेंट समापन की घोषणा कर दी।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कल्याण अधिकारी, श्री जे पी मलिक और उनकी पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा।

सुखना झील पर नेवल विंग के बच्चों ने खूब की मस्ती

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ 12 मार्च:- आज स्पेशल बच्चों के लिए खास दिन रहा।एनसीसी चंडीगढ़ हैडक्वाटर सेक्टर 31 के वन चंडीगढ़ नेवल विंग ने स्पेशल बच्चों के लिए स्थानीय सुखना झील पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

एनसीसी वन चंडीगढ़ नेवल विंग के कप्तान तेजिंदर सिंह ने स्वयंसेवकों और नौसेना अधिकारियों की मदद से स्पेशल बच्चों को नाव की सवारी करवाई और उसके बाद सभी के लिए एक रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया इस दौरान जीआरआईआईडी संस्थान के स्पेशल बच्चों ने ढोल की थाप पर खूब भंगडा डाला और इस ट्रिप को एंजॉय किया।

जीआरआईडी संस्था से शीतल नेगी शर्मा ने इस आयोजन को लेकर एनसीसी चंडीगढ़ हेडक्वार्टर की वन नेवल विंग के कप्तान तेजिंदर सिंह और कप्तान मुनीश डोले और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

ज़ेप्टो ने सुपरसेवर कैंपेन को लॉन्च किया- जिस मे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नज़र आये

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़:- भारत के सबसे तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ज़ेप्टो ने अपना सुपरसेवर कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। “कीमतें इतनी लो, एक बार देख तो लो” टैगलाइन के तहत यह कैंपेन ज़ेप्टो पर उपलब्ध बेहतरीन डील्स और कम कीमतों को दर्शाता है, जिससे यह समझदार भारतीय खरीदारों की पहली पसंद बन रहा है।अक्षय कुमार ने अपने खास कॉमिक अंदाज से इस कैंपेन में जान डाल दी है, जो उनकी सुपरहिट हेरा फेरी, वेलकम और सिंह इज़ किंग जैसी फिल्मों की याद दिलाता है।

उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने विज्ञापन में ह्यूमर और एक खास तड़का लगाया है, जिससे दर्शक तुरंत जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।अक्षय ने कहा, “बहुत मजा आया! यह मुझे २००० के दशक की याद दिलाता है—वे मजेदार शूटिंग के दिन जब मैं पूरी तरह खुद को एक्सप्रेस कर सकता था। ज़ेप्टो के साथ वही ओल्ड-स्कूल वाइब वापस आई गई है,, और कीमतें? सच में इतनी कम हैं कि पहले टेक में ही मैं खुद ऐप पर देखता रह गया!

ज़ेप्टो के चीफ ब्रांड एंड कल्चर ऑफिसर चंदन मेंदीरत्ता ने कहा, यह कैंपेन फास्ट और स्मार्ट शॉपिंग के रोमांच को दर्शाता है। अक्षय की एनर्जी ज़ेप्टो की स्पिरिट से पूरी तरह मेल खाती है, जो तेज़ शॉपिंग को जबरदस्त बचत के साथ जोड़ती है। हम अपने विक्रेताओं का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने सुपरसेवर के तहत हमारे प्लेटफॉर्म पर ये बेहतरीन कीमतें संभव बनाई हैं।”