सिटीन्यूज़ नॉउ
जीरकपुर। वीरवार को द फैशन हबीब स्मार्ट सैलून एंड अकादमी ने सुषमा इन्फिनियम में अपने पांचवें ब्रांच का भव्य उद्घाटन किया। ज्ञात रहे कि द फैशन हबीब अब सुंदरता के साथ-साथ समग्र स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दे रहा है। द फैशन हबीब ने मिस्टिक वेलनेस क्लब के साथ साझेदारी की है जो होलिस्टिक न्यूट्रिशन और वेलनेस सेवाओं में अग्रसर है। इस शुभावसर पर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, द फैशन हबीब के सीईओ संदीप कुमार और मिस्टिक वेलनेस क्लब के सीईओ जतिन चौहान मौजूद रहे।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए संदीप कुमार ने कहा कि अब हम सिर्फ लोगों को स्टाइल नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें हेल्दी, हैप्पी और नैचुरली ग्लोइंग बनाने में मदद कर रहे हैं, जो सुंदरता की नई परिभाषा है। जतिन चौहान ने कहा कि सच्ची सुंदरता भीतर से शुरू होती है। इस साझेदारी के माध्यम से हम हर घर तक वेलनेस एजुकेशन, ब्यूटी केयर और पर्सनलाइज्ड हेल्थ सॉल्यूशन्स पहुंचाना चाहते हैं।
संदीप कुमार ने कहा कि इस सहयोग से देशभर के सभी फैशन हबीब सैलून, जिसमें जीरकपुर की नई ब्रांच भी शामिल है, वेलनेस हब के रूप में कार्य करेंगे। यहां ग्राहकों को कंसल्टेशन, डायग्नोस्टिक कैंप्स और मिस्टिक वेलनेस क्लब के साथ मिलकर तैयार किए गए पर्सनलाइज्ड ब्यूटी-वेलनेस प्लान्स मिलेंगे।