Tuesday, August 5, 2025
Home Blog Page 17

गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम, से. 29 में बड़ा आयोजन : भजन गायक मास्टर सलीम करेंगे साईं बाबा का गुणगान

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : इस बार गुरु पूर्णिमा साईंवार (गुरूवार) को आ रही है। आगामी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर श्री साई धाम, से. 29 में बड़ा आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के मुताबिक सुबह पांच बजे बाबा की कांकड़ आरती होगी। पौने छह बजे पुरुष भक्तों द्वारा बाबा की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया जाएगा। तत्पश्चात् बाबा का अभिषेक व बाबा को भोग अर्पण किया जाएगा। बाद में महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पाजंलि भेंट की जाएगी। सुबह आठ बजे साईं सच्चरित्र का पाठ आरंभ होगा जो सायं छह बजे संपन्न होगा।

दोपहर 12 बजे बाबा की मध्यान्ह आरती के बाद सामूहिक भोज होगा। साढ़े छह बजे सायं बाबा की धूप आरती व चाय प्रसाद आदि का लंगर बरताया जाएगा जबकि रात्रि साढ़े आठ बजे महाप्रसाद लंगर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांय साढ़े सात बजे से साईं इच्छा तक भजन गायक मास्टर सलीम साईं बाबा का गुणगान करेंगे

श्री खेड़ा शिव मंदिर गुरु पूर्णिमा से शिव महापुराण कथा होगी शुरू

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : श्री खेड़ा शिव मंदिर, सेक्टर 28 डी में शिव महापुराण की कथा का आयोजन 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा से किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी भोलेनाथ के पावन चरित्रों का गान करेंगे। प्रत्येक वर्ष इस कथा का आयोजन महिला मंडल की ओर से किया जाता है। कथा रोजाना शाम 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक होगी।

आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री ने बताया कि शास्त्रों में श्रावण मास में शिव महापुराण कथा श्रवण करने का बड़ा भारी फल बताया गया है। भक्ति, ज्ञान और वैराग्य को बढ़ाने वाले इस पावन शिव महापुराण की कथा को जो भी सुनता है उसके सारे ताप-पाप मिट जाते हैं।

संजय टंडन ने किया हनुमान जन्मस्थल हम्पी (कर्नाटक) के दर्शन

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

कर्नाटक/ चंडीगढ़ / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया टंडन के साथ कर्नाटक राज्य के हम्पी स्थित अंजनाद्रि पर्वत (हनुमानहल्ली) में जाकर भगवान श्री हनुमान जी के जन्मस्थल का दर्शन एवं पूजन किया। यह स्थान यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थलों में भी शामिल है और देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।

इस अवसर पर टंडन ने कहा कि “वर्षों से यहाँ आने की प्रबल इच्छा थी, जो आज प्रभु कृपा से पूर्ण हुई। इस पावन भूमि की आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्यता ने मन को विशेष शांति और आंतरिक शक्ति प्रदान की।”संजय टंडन ने यह भी कहा कि भगवान श्री हनुमान जी की यह जन्मस्थली न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह स्थान हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का भी प्रतीक है। उन्होंने यूनेस्को द्वारा इस क्षेत्र को विश्व धरोहर स्थल घोषित किए जाने को गर्व का विषय बताया और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर भी बल दिया।

यह यात्रा टंडन की हाल की दक्षिण भारत यात्रा का एक अहम हिस्सा रही, जहाँ उन्होंने विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों पर जाकर दर्शन और संवाद किया।

राजकीय मॉडल स्कूल-41 मे किया गया वृक्षारोपण

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। गत दिवस वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन अध्यक्ष अमित राणा की अध्यक्षता में राजकीय मॉडल स्कूल सेक्टर 41 डी में एक पौधा शहीद विक्रम बत्रा के नाम की साप्ताहिक अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जी एल बत्रा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि संगठन चेयरपर्सन आशा जसवाल उपस्थित रहीं। इस मौके पर जहां अध्यक्ष अमित राणा ने बच्चों को शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया वहीं जी एल बत्रा ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जज़्बे के बारे में जानकारी सांझा की।

अध्यक्ष ने स्कूल की प्राधानाचार्य एवं सभी अध्यापकगण का धन्यवाद करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन ने हिमाचल में हुई त्रासदी को लेकर हिमाचल में लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री प्रेषित करने का आह्वान भी किया।

अमित राणा ने बताया कि कुछ ही दिनों में राहत सामग्री चंडीगढ़ से रवाना कर दी जाएगी। उन्होंने सभी हिमाचल वासियों से आपदा की घड़ी मे अपना सहयोग देने की अपील की।

फोर्टिस अस्पताल ने किडनी ग्रस्त बुजुर्ग रोगी की बचाई जान

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला। फोर्टिस अस्पताल के डॉ. सुधांशु बुडाकोटी, सीनियर कंसल्टेंट-कार्डियोलॉजी ने इन्ट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड व अल्ट्रा-लो कॉन्ट्रास्ट एंजियोप्लास्टी तकनीक द्वारा क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ से पीडि़त बुज़ुर्ग मरीज की जटिल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की। मरीज की स्थिर स्थिति देखते हुए उसे दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया गया।

ज्ञात रहे कि रोगी क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ से जूझ रहा था। वह क्रिएटिनिन स्तर अधिक, सीने में तेज दर्द, सांस की तकलीफ और कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़ से लड़ रहा था। ऐसे मे कांवेंशनल एंजियोप्लास्टी जोखिम भरी रहती।

चूंकि रक्त वाहिकाओं को देखने के लिए कॉन्ट्रास्ट डाई के इस्तेमाल से किडनी की कार्यक्षमता को नुकसान पहुँचने की संभावना बनी रहती है। जबकि अल्ट्रा-लो कॉन्ट्रास्ट तकनीक और आईवीयूएस इमेजिंग के जरिए किडनी को नुकसान या डायलिसिस से बचाया गया।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए डॉ. बुडाकोटी ने बताया कि आईवीयूएस और ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी जैसी उन्नत इमेजिंग तकनीक उच्च जोखिम वाले हृदय रोगियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती हैं। उन्होंने बताया कि ये तकनीकें जटिल मामलों में श्रेष्ठ परिणाम प्रदान करती हैं।

आईवीयूएस ध्वनि तरंगों से रक्त वाहिकाओं की आंतरिक संरचना,अवरोधों की सटीक माप और स्टेंट की उचित स्थिति सुनिश्चित की जा सकती है। वहीं ओसीटी जैसी अत्याधुनिक इमेजिंग तकनीक कोरोनरी धमनियों की उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियां सटीक निदान और उपचार योजना मे कारगर है।

मात्र 6 रुपये में अंशु लॉटरी ने बनाया एक और करोड़पति

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

ज़ीरकपुर। दो कहावतें हैं… एक ये कि इंतजार का फल मीठा होता है और दूसरी कि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाडक़र देता है। जी हां, अंशु लॉटरी ने मात्र 6 रुपये की टिकिट में रातों रात एक और व्यक्ति की जि़ंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।

पंजाब लॉटरी मार्किट में अंशु लॉटरी एजेंसी ज़ीरकपुर का नाम पिछले पांच दशकों से लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुका है। ज्ञात रहे कि गत दिवस अंशु लॉटरी एजेंसी के खरड़ जिला मोहाली स्थित चावला लॉटरी ने गत 6 जुलाई को सिक्किम राज्य के डियर लॉटरी के 6 बजे के ड्रा मे मात्र 6 रुपये वाली टिकट पर 1 करोड़ रुपए का इनाम निकला है।

अंशु लॉटरी ने आम लोगों को लखपति व करोड़पति बनाने मे अपनी अहम भूमिका अदा की है। इस बार मात्र 6 रुपये में एक अन्य व्यक्ति को करोड़पति बनाकर लोगों के दिलों मे विश्वास को और भी मजबूत किया है। गत 6 जुलाई को सिक्किम राज्य के डियर विक्सन संडे वीकली लॉटरी के ड्रा मे खरड़ के सेलर चावला लॉटरी द्वारा बेची गयी टिकट में 1 करोड़ का इनाम लगा।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए अंशु लॉटरी के विजय तनेजा व सुनील तनेजा ने बताया कि सिक्किम राज्य की डियर विक्सन संडे वीकली लाटरी का परिणाम घोषित किया गया जिसमें उनके सेलर चावला लॉटरी द्वारा बेची गयी टिकट नंबर 95 A 09065 पर 1 करोड़ रुपये का इनाम निकला है।

विजय तनेजा ने बताया कि उनके पास नागालैंड राज्य का डियर रथ यात्रा बम्पर लॉटरी टिकट उपलब्ध है जिसका ड्रा आगामी 19 जुलाई को है और 3 करोड़ का प्रथम पुरस्कार जनता में दिए जाने की गारंटी है।

साथ ही पंजाब राज्य का डियर राखी बम्पर को टिकट भी उपलब्ध है जिसका प्रथम पुरस्कार 7 करोड़ रखा गया है जो कि पंजाब राज्य लॉटरी इतिहास में पहली बार है जो कि जनता में दिये जाने की गारंटी है। इसका ड्रॉ आगामी 16 अगस्त को निकाला जाएगा । दोनो टिकटों की कीमत 500 रुपये है। तो देर किस बात की है, आइए और टिकिट खरीदें। क्या मालूम अगले करोड़पति या लखपति आप ही हों।

एसबीआई कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने प्लेटिनम जुबली के मौके पर देशभर में 89,000 से अधिक यूनिट रक्त किया दान

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने 70वें स्थापना दिवस को राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान के साथ मनाया। बैंक को अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों से भारी भागीदारी मिली, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में 89,680 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।इस अवसर पर, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन, श्री सीएस शेट्टी ने कहा, हमारे 70वें स्थापना दिवस पर 89,000 से अधिक रक्त यूनिट का दान देश के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति एसबीआई की अटूट प्रतिबद्धता का एक गर्वपूर्ण प्रमाण है।

यह पहल सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, यह लचीले, आत्मनिर्भर समुदायों के निर्माण की दिशा में एक कदम है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम अपनी स्वास्थ्य सेवा पहलों को बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगे।

क्रोमा में शुरू हो रहा है ‘बैक टू कैंपस’ सेल- लैपटॉप खरीदें

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / भारत का पहला और टाटा समूह का भरोसेमंद ओमनी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर, क्रोमा में शुरू हो रहा है ‘बैक टू कैंपस’ सेल। आधुनिक शिक्षा में तकनीक सबसे महत्वपूर्ण है, इस बात को मद्देनज़र रखते हुए क्रोमा ने अपने अभियान को छात्रों और तकनीक के प्रति उत्साही लोगों को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

चाहे आप एक महत्वाकांक्षी डिज़ाइनर हों, AI-फर्स्ट कोडर हों, या नेक्स्ट-जेन गेमर हों, क्रोमा में आपको लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर छात्रों के लिए आसान कीमतों पर आकर्षक डील मिल रही हैं।

बड़े-बड़े ब्रांडों के उत्पाद, शून्य-लागत EMI, कैशबैक और छात्रों के लिए विशेष योजनाओं का लाभ उठाकर अपने शैक्षणिक और क्रिएटिव भविष्य में निवेश करने का बहुत बढ़िया अवसर क्रोमा दे रहा है।

शैल्बी अस्पताल में बुजुर्ग मरीज के पैंक्रियाटिक ट्यूमर का हुआ सफल उपचार

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली। शैल्बी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मे पैंक्रियाटिक कैंसर की जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जिकल सर्जरी करके 75 वर्षीय बुजुर्ग जिन्हे गहरे पीलिया, गंभीर खुजली और महत्वपूर्ण वजन घटने के लक्षणों के साथ पहुचें थे, की जांच मे पैंक्रियास के हेड में कार्सिनोमा की पुष्टि हुई। बुजर्ग मरीज की अत्यधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जिकल प्रक्रिया पैंक्रियाटोड्यूओडेनेक्टॉमी के साथ ईलाज किया गया।

ज्ञात रहे कि 8 घंटे तक चली इस सर्जरी का सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और जीआई ऑन्को-सर्जरी के डायरेक्टर डॉ. जीआर वर्मा, सीनियर कंसल्टेंट जीआई सर्जरी डॉ. पंकज भल्ला और सीनियर एनेस्थेटिस्ट डॉ. नवनीत कुमार ने बिना किसी जटिलता के सफलतापूर्वक ईलाज किया।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए डॉ. जी.आर. वर्मा ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष करीब 14.5 लाख नए कैंसर के मामले दर्ज किए जाते हैं, जिनमें लगभग 18-20 प्रतिशत मरीज गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर से पीडि़त होते हैं। हालांकि पैंक्रियाटिक ट्यूमर के मामले सबसे कम होते हैं। आमतौर पर वंशानुगत प्रवृत्ति, क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस, मधुमेह, धूम्रपान और आनुवंशिक उत्परिवर्तन जैसे कारक पैंक्रियाटिक कैंसर का कारण बनते हैं।

पैंक्रियाटिक ट्यूमर के लक्षणों के बारे में पूछे जाने पर डॉ. वर्मा ने बताया कि आमतौर पर भूख न लगना, वजन कम होना, नई शुरुआत वाली मधुमेह, पीलिया, खुजली और पेट में दर्द शामिल हैं।

शेल्बी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सावधानीपूर्वक सर्जिकल तकनीक, मजबूत अंतर-विभागीय समन्वय, अत्याधुनिक आईसीयू और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल के लिए जाना जाता है।

मात-पिता गौधाम महातीर्थ में मासिक भंडारा आयोजित

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली / मात पिता गौधाम महातीर्थ में 164 वे भंडारे में कई राज्यों से पधारे गौ भक्तों ने भजन गायक सिद्धार्थ भैया जी के भजनों से मंत्र मुग्ध होकर गौमाताओं का आशीर्वाद लिया। गौरव तलव है कि मात-पिता गौधाम महातीर्थ में बन रहे विश्व के प्रथम मात पिता मंदिर में हर महीने के पहले रविवार को भजन कीर्तन भंडारा तथा गौमाताओं की सेवा के लिए सैकड़ो की तादात में गौ भक्त यहां पर पहुंचते हैं।

इस मौके पर संस्था की ओर से प्रधान अमरजीत बंसलए लाजपत राय गर्गए बब्बू ए कपिल वर्माए तेजिंदर वालियाए नवदीपए कृष्ण गोपाल इत्यादि सदस्य गण मौजूद रहे।