Tuesday, August 5, 2025
Home Blog Page 9

अंकुर स्कूल में नृत्य उत्सव और शास्त्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया

0

चंडीगढ़ / स्वर्णिम वर्ष समारोह के एक भाग के रूप में, अंकुर स्कूल, सेक्टर 14, पंजाब विश्वविद्यालय परिसर, चंडीगढ़ ने 22 जुलाई, 2025 को एक अंतर-विद्यालय लोक नृत्य और शास्त्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में ट्राइसिटी के 24 स्कूलों और 95 छात्रों ने गरबा, भांगड़ा, भरतनाट्यम और कथक जैसी पारंपरिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध विशेषज्ञ सुश्री राखी और श्री वरुण खन्ना ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी थे– एकल जूनियर शास्त्रीय: अनाया (कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर- 9, चंडीगढ़)- एकल सीनियर शास्त्रीय: स्नेहप्रीत (अंकुर स्कूल)- लोक समूह नृत्य: (अंकुर स्कूल)सभी विजेताओं को एकल और समूह श्रेणियों में ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पारस हेल्थ ने बढ़ती न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया – वर्ल्ड ब्रेन डे

तनाव, स्क्रीन टाइम और खराब दिनचर्या से बिगड़ रही है युवाओं की ब्रेन हेल्थ: डा. अनुराग लांबा

पंचकूला / वर्ल्ड ब्रेन डे के अवसर पर पारस हेल्थ ने ब्रेन से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने और समय पर इलाज के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की। इस वर्ष की वैश्विक थीम “ब्रेन हेल्थ फॉर ऑल” के अंतर्गत अस्पताल ने आमजन से अपील की कि वे अपने मस्तिष्क स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

पारस हेल्थ पंचकूला के वरिष्ठ निदेशक, न्यूरोलॉजी विभाग, डॉ. दीपक गुप्ता ने कहा, “स्ट्रोक, मिर्गी, डिमेंशिया और पार्किंसंस जैसी बीमारियों में समय ही सबसे बड़ा इलाज है। एक मिनट की देरी ब्रेन को स्थायी नुकसान पहुँचा सकती है। भारत में लगातार बढ़ती उम्र, शहरीकरण, अनियमित दिनचर्या और तनाव जैसे कारणों से न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का बोझ तेजी से बढ़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए पारस हेल्थ पंचकूला ने अपने न्यूरोसाइंसेज विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञों की टीम से सुसज्जित किया है।

डा. अनुराग लांबा, निदेशक, न्यूरोलॉजी, ने बताया कि आज की तनावपूर्ण जीवनशैली और बढ़ते स्क्रीन टाइम के कारण अब युवा भी माइग्रेन, एंग्जायटी और नींद संबंधी विकारों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ब्रेन हेल्थ अब सिर्फ बुजुर्गों का मुद्दा नहीं रहा। डिजिटल डिटॉक्स, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल जैसे कदम आज की ज़रूरत हैं।

जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल द्वारा निशुल्क स्क्रीनिंग कैंप, हेल्थ टॉक्स और सामुदायिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। पारस हेल्थ का उद्देश्य है, हर उम्र के व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता वाली न्यूरोलॉजिकल देखभाल प्रदान कर एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण करना।

मैक्स अस्पताल में टॉन्सिल कैंसर का हुआ रोबोटिक सर्जरी से इलाज

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली / टॉन्सिल कैंसर से पीड़ित सुंदरनगर के एक 73 वर्षीय व्यक्ति का हाल ही में मैक्स अस्पताल, मोहाली में एक उन्नत न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक सर्जरी से इलाज किया गया।जानकारी देते हुए पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के पूर्व विभागाध्यक्ष और डीन अकादमिक तथा वर्तमान में मैक्स अस्पताल में ईएनटी विभाग के निदेशक डॉ. नरेश कुमार पांडा ने कहा किरोगी को लगातार गले में दर्द और खाना निगलने में कठिनाई हो रही थी।

डॉ. पांडा ने आगे कहा, “ट्यूमर लोकलइज्ड था और लिम्फ नोड्स या शरीर के दूर के हिस्सों में नहीं फैला था। गले के अंदर ट्यूमर के गहरे स्थान को देखते हुए, हमने दा विंची एक्सऑय रोबोटिक प्रणाली का उपयोग करके गर्दन के विच्छेदन के साथ ट्रांसओरल रोबोटिक सर्जरी करने का फैसला किया। ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया। सर्जरी के बारे में बात करते हुए, डॉ. पांडा ने कहा कि यह सिर और गर्दन के कैंसर के इलाज के लिए एक न्यूनतम इनवेसिव सर्जिकल तरीका है। उन्होंने बताया कि इस उन्नत तकनीक से हम मुँह के माध्यम से ऑपरेशन कर सकते हैं

टॉन्सिल का कार्सिनोमा एक प्रकार का सिर और गर्दन का कैंसर है, जो अक्सर धूम्रपान, शराब के सेवन या एचपीवी संक्रमण से जुड़ा होता है। इसके लक्षण गले में खराश, निगलने में कठिनाई, कान में दर्द या गर्दन में गांठ जैसे हो सकते हैं। लक्षणों को जल्दी पहचानकर कैंसर को मेटास्टेसाइज़ होने से पहले ही शुरुआती चरण में ही ठीक किया जा सकता है।

रोटरी क्लब्स ने चलाया सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान

60 बच्चियों को लगाया मुफ्त टीका

सिटीन्यूज़ नॉउ

अमृतसर। रोटरी क्लब्स ऑफ अमृतसर और बॉम्बे पीयर ने एक्सपीडी इंडिया एंड बियॉन्ड तथा इसुज़ु इंडिया के सहयोग से #4 कॉर्नरइंडियाड्राइव अभियान को मजबूती दी गई जो कि 40 दिनों में 15 हजार किमी की यात्रा कवर करेगी। इसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद बच्चियों को मुफ्त एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध कराना है।

अभियान के तहत सोमवार को अमृतसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब ऑफ अमृतसर सिविल लाइन्स, रोटरेक्ट क्लब ऑफ खालसा कॉलेज और रंधावा अस्पताल ने सहभागिता निभाई। डॉ. शगुन रंधावा की देखरेख में अस्पताल ने 60 बच्चियों को मुफ्त में एचपीवी वैक्सीन लगाई।

यह ड्राइव देशभर के 15 राज्यों के 38 शहरों से होकर गुजरेगी, जिसमें शैक्षणिक सत्र और मुफ्त टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का लक्ष्य 1,00,000 बच्चियों का टीकाकरण करना और एक एचपीवी -फ्री भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है।सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं की कैंसर से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण बना हुआ है, जिससे हर साल करीब 70,000 महिलाएं अपनी जान गंवा देती हैं।

अभियान के बारे में बात करते हुए रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे पीयर की अध्यक्ष रोटेरियन नूपुर देसाई ने कहा की रोटरी का उद्देश्य लोगों के दिलों और समुदायों तक पहुँच बनाकर ज़िंदगियों को बचाना है।

आगामी 26 जुलाई को विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में लगाएगी 50,000 पौधे

पौधारोपण अभियान छात्र नेता विक्की को होगी भावभीनी श्रद्धांजलि-अजयपाल मिड्डूखेड़ा

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली। स्टूडेंट लीडर स्वर्गीय विक्की मिड्डूखेड़ा के जन्मदिन के मौके पर आगामी 26 जुलाई को विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन उत्तर भारत में पर्यावरणीय स्थिरता हेतू पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेगी।बड़े भाई अजयपाल मिड्डूखेड़ा ने इस मौके पर ‘गो ग्रीन 2025’ नामक इस पहल की घोषणा की।

ज्ञात रहे कि पीयू मे एसओआई सफल पार्टी विक्की के दम पर ही बन पाई। विक्की मिड्डूखेड़ा बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए।फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अजयपाल मिड्डूखेड़ा ने कहा कि ‘गो ग्रीन 2025’ के माध्यम से समाज की भलाई के लिए विक्की की सोच और कार्यों को आगे बढ़ाना जारी रखा जाएगा।

यह अभियान एक ग्रीन और हेल्दी मोहाली की दिशा में एक सार्थक कदम होगा। विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन की स्थापना उनके भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की स्मृति में की गई है । पिछले साल भी उनके जन्मदिन पर एक पौधारोपण अभियान शुरू किया था, जिसके तहत हमने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू के कई क्षेत्रों में 15 हज़ार से ज़्यादा पौधे लगाए गए।

इस साल पंजाब और अन्य सभी राज्यों में लगभग 50,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। निकट भविष्य में 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे।उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन के पास लक्षित क्षेत्रों में लगभग 20,000 समर्पित वालंटियर हैं, जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वनीकरण के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

फाउंडेशन एरोसिटी क्षेत्र (एयरपोर्ट रोड) में जागरूकता यात्राएं आयोजित करेगा ताकि लोगों को जलवायु परिवर्तन से लडऩे के लिए ग्रीन कवर के महत्व का एहसास कराया जा सके। चपरचिड़ी मेेंं वनरोपण अभियान चलाया जाएगा। अजयपाल मिड्डूखेड़ा ने बताया कि फाउंडेशन ने पंजाब में युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन से निपटने के लिए पुनर्वास केंद्रों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ और नशा मुक्ति जागरूकता अभियान भी चलाए हैं।

इसके अलावा प्रसिद्ध सरबत दा भला ट्रस्ट जैसे अन्य प्रमुख सामाजिक संगठनों के सहयोग से फ्री मेडिकल चैकअप कैम्प भी आयोजित किए हैं और रक्तदान शिविर भी आयोजित किये गए हैं। फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के छात्रों को नि:शुल्क स्कूल सामग्री वितरित करने, स्कॉलरशिप्स प्रदान करने और यहां तक कि मार्गदर्शन कार्यक्रमों के माध्यम से भी मदद की है।

चंडीगढ़ में 36 सालों से बनी फर्नीचर मार्केट बुलडोजर से ध्वस्त- प्रशासन ने 116 दुकानों के ढांचों को गिराया

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़/ करीब 36 सालों से चंडीगढ़ के सेक्टर 53/54 में बसी फर्नीचर मार्केट को आखिरकार प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया। मार्किट में टीन शेड और लकड़ी से बनाई गई करीब 116 दुकानों पर इस्टेट ऑफिस ने जेसीबी मशीनों से कार्रवाई करते हुए ढांचों को गिरा दिया।

चंडीगढ़ पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में तड़के ही अमला मौके पर पहुंच गया था। जिसके बाद दुकानदारों को दो घंटे की मोहलत देने के बाद ढांचों को मशीनों से उखाड़ा गया और ट्रैक्टर ट्रॉलियां में लोड कर भेज दिया।

दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन अधिकारियों का कहना था कि कई बार समय देने के बावजूद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली नहीं की जिसके चलते रविवार को यह कार्रवाई करने से पहले 2 घंटे का समय देकर फिर ढांचों को गिराया गया। बता दें कि बीती 12 जुलाई को प्रशासन ने दुकानदारों को तीन दिनों का अल्टीमेटम देकर दुकान खाली करने को कहा था। 116 दुकानदारों में से कुछ ने ही दुकानों में से अपना सामान उठाया था जबकि अन्य प्रशासन से राहत की मांग कर रहे थे।

प्रशासन ने उन्हें सामान उठाने तक की मोहलत नहीं दी और उनकी दुकानें तोड़ दी। कई दुकान में करीब 15 लाख का सामान था। हालांकि, समय रहते उन्होंने सामान हटा दिया था। लेकिन अब इस सामान को वे कहां लेकर जाएंगे। फर्नीचर मार्केट से 5000 परिवारों का पालन होता था जो अब सड़कों पर आ गए हैं।

एक साल पहले शुरू हुई फर्नीचर मार्केट तोड़ने की कवायदमार्किट में मौजूद अधिकारियों का कहना था कि करीब एक साल पहले दुकानदारों को फर्नीचर मार्केट को तोड़ने से पहले अपना सामान उठाने के लिए कहा था। लेकिन दुकानदारों ने ऐसा नहीं किया। इसके बा लगातार प्रशासन उन्हें नोटिस तो कभी मौखिक रूप से फर्नीचर मार्केट पर कार्रवाई होने की बात से अवगत करवाते रहे। दुकानदारों ने ऐसा नहीं किया। सुबह को दुकानदारों ने 2 घंटों के दौरान अपना सामान दुकानों से निकाल दिया था। पिछले एक महीने से दुकानों पर कार्रवाई की बात की जा रही थी।

मंगलवार को कोर्ट में थी सुनवाईफर्नीचर मार्केट को तोड़ने से पूर्व 12 जुलाई को प्रशासन के आदेश जारी होने के बाद कुछ दुकानदार न्यायालय की शरण में चले गए थे। कोर्ट ने मामले में याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार को सुनवाई तय की, मगर रविवार को ही प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर मार्किट को हटा दिया। दुकानदारों ने कहा शहर के रेजिडेंट्स के साथ प्रशासन ने मखौल किया है।

सीबीएम ने आबकारी एवं कराधान सचिव के समक्ष व्यापारियों की समस्याएं रखीं

0

बिना उचित जांच और दस्तावेजों की पुष्टि के नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने व पुराने वैट मूल्यांकन मामलों के निपटारे

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ / शहर के व्यापारियों की अग्रणी संस्था चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सी बी एम के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने नवनियुक्त आबकारी एवं कराधान सचिव मोहम्मद मंसूर, आईएएस से उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में चरणजीव सिंह (चेयरमैन), किरण नारद (मुख्य सलाहकार), मोहित सूद (उपाध्यक्ष) और सुनील गुप्ता (महासचिव) भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल की ओर से अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने सचिव का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।

बैठक के दौरान सीबीएम ने सचिव के समक्ष कई अहम मुद्दे रखे। इनमें बिना उचित जांच और दस्तावेजों की पुष्टि के नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग प्रमुख रही। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने पुराने वैट मूल्यांकन मामलों के निपटारे के लिए एकमुश्त समाधान योजना (वन टाइम सेटलमेंट स्कीम) की मांग भी उठाई, जैसा कि पड़ोसी राज्यों में लागू किया गया है।

सचिव मोहम्मद मंसूर ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने एक माह बाद पुनः बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया, जिसमें प्रगति की समीक्षा और आगे की दिशा तय की जाएगी। सीबीएम ने सचिव की सकारात्मक सोच और संवाद के प्रति तत्परता की सराहना की, जिसे व्यापारी समुदाय और नवनियुक्त सचिव के बीच सहयोगपूर्ण संबंध की अच्छी शुरुआत माना जा रहा है।

संतोष धन, सब धन धूरि समान…संतोष ही सबसे बड़ा धन है : आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ / सेक्टर 28 के श्री खेड़ा शिव मंदिर में आयोजित शिव महापुराण की कथा सुनाते हुए आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी ने कहा कि जिसके जीवन में संतोष है और जो मिल जाए, उसी में संतुष्ट रहता है, वही सुखी है, वही परम शांति को प्राप्त होता है। असंतुष्ट व्यक्ति हमेशा दुखी रहता है। जीवन में सब कुछ होते हुए भी यदि संतोष नहीं है तो व्यक्ति दरिद्र ही रहता है। संतोष के बिना सुख शांति की अनुभूति नहीं होती।

भौतिक सुख-साधनों से, जैसे बड़ा घर, ज्यादा धन, संपत्ति, बड़ी गाड़ी, बंगला आदि से जीवन में सुख नहीं मिलता। बल्कि और भी ज्यादा प्राप्त करने की इच्छा मन में बनी रहती है और इच्छा पूर्ति के लिए व्यक्ति पूरा जीवन अनेक प्रकार से दौड़ धूप करता रहता है। उसे संतुष्टि नहीं होती।

परंतु जीवन में यदि संतोष रूपी धन आ जाता है तो उसके आगे सारी संपत्ति, वैभव, सुख आदि फीके पड़ जाते हैं। संतों ने कहा है- गो-धन, गज-धन, वाजी-धन और रतन-धन खान। जब आवे संतोष धन, सब धन धूरि समान।

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञानयज्ञ सप्ताह महोत्सव का आयोजन 27 से

0

चण्डीगढ़ से दोनों सांसदों व पूर्व सांसद सहित अनेक गणमान्य हस्तियां होंगी शामिल

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़/ श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञानयज्ञ सप्ताह महोत्सव-4 का आयोजन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास आचार्य श्री विवेक जोशी जी (शिक्षा काशी, वृन्दावन) होंगे।
श्री हरि सिमरन सेवा समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी दास ने बताया कि ये महोत्सव श्रावन मास के शुभ उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए वे अब तक भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, सांसद मनीष तिवारी, राजयसभा सांसद व सीयू के चांसलर सतनाम सिंह सिद्धू, के अलावा किन्नेर महंत कमली माता जी, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपिंदर शर्मा, स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की आदि को निमंत्रित कर चुकी हैं व सभी ने इसके लिए सहर्ष सहमति भी दी है।
उन्होंने कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए बताया कि कथा स्थल प्राचीन श्री ज्वाला माता जी मन्दिर सैक्टर 45 में कथा व्यास रोजाना सायं 4 बजे से लेकर शाम 7-30 बजे तक कथा कहा करेंगे व तत्पश्चात हरि इच्छा तक भण्डारा बरताया जाया करेगा। कलशयात्रा 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे से मकान न. 41, सैक्टर 46-ए से शुरू होकर कथा स्थल प्राचीन श्री ज्वाला माता जी मन्दिर सैक्टर 45 में जायेगी। अंतिम दिवस 03 अगस्त को पूर्णाहुति, हवन एवं अटूट भंडारा होगा।
पूनम कोठारी के साथ प्रधान कांति देवी, उप प्रधान मोहन, महासचिव राज रानी, सचिव सुभाष कोठारी, कोषाध्यक्ष अनिल कोठारी, सलाहकार देवीदत्त तिवारी व प्रीति तथा समिति सदस्य नैंसी गुप्ता, रोहन भट, दीपाली, कीर्ति, तरुणा, मानसी व दीपा मेहता आदि भी मौजूद थे।

गौ मांस की सप्लाई मामले में हिंदू संगठनों में रोष

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ / बुड़ैल में दो नंबर गली में रहने वाला एक आदमी द्वारा गौ मांस की सप्लाई के मामले में हिंदू संगठनों में भारी रोष है। आरोपी के पास तकरीबन 50 किलो के आसपास मांस था। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत लेकर मांस को सील बंद करवा कर जालंधर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया है।

घटना की खबर लगते ही न्यू एकता मार्केट बुडैल अध्यक्ष भरत भूषण कपिल, विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के सह मंत्री अनुज कुमार सहगल, विहिप चंडीगढ़ के मंत्री अंकुश गुप्ता, विहिप विवेकानंद प्रखंड अध्यक्ष भूपिंदर डडवाल, गौरी शंकर सेवादल से रमेश निक्कू, एरिया काउंसलर कंवर राणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंदर मालिक एवं अनेक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र हो गए।

इन सभी ने घटना की एक स्वर में निंदा करते हुए कहा कि सावन के पवित्र माह में कुछ लोग हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।