सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । अतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब एवं चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा 5वां वार्षिक भव्य संगीतमय स्वागत एवं सम्मान समारोह 5 जुलाई को महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्टिे्रशन पंजाब के ऑडिटोरियम सेक्टर 26 चंडीगढ़ में प्रातःकालीन 10 वजे से दोपहर 2 वजे तक आयोजित किया जा रहा
जिसमे पजांव हरियाणा से सैकडो अग्रवाल/वैश्य समाज के महानुभाव शामिल होगें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री वरिंद्र गोयल प्रात:10 बजे महाराजा श्री अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का आगाज करेंगे। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी भारत सरकार एवं पंजाब पुलिस के रिं महानिदेशक दिनकर गुप्ता आईपीएस की अध्यक्षता में आयोजित इस आयोजन में संस्था के संस्थापक सर्वोच्च न्यायालय के रि.जस्टिस अशोक भान,संरक्षक जस्टिस एस एन अग्रवाल,संरक्षक जस्टिस आर के गर्ग,संरक्षक रि.आईएएस जे बी गोयल,संरक्षक रि.आईएएस धर्मपाल गुप्ता, संरक्षक रि.आईएएस डा.वी सी गुप्ता,जस्टिस आर सी गुप्ता,जस्टिस एल एन मित्तल शामिल होंगे।
इस भव्य कार्यक्रम में विख्यात पंजाबी कलाकार देशभक्ति एंव आप्रेशन सिंधुर के साथ – साथ सामाजिक गीत, पंजाबी भंगड़ा आदि प्रस्तुत करेंगे। सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली श्रेया गर्ग जिन्हें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राज भवन हरियाणा में सम्मानित कर चुके हैं,उन्हे भी इस कार्यक्रम में ओ पी जिंदल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला एवं चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग- 2024 की परीक्षा पास करने वाले अग्रवाल/वैश्य समाज के 15 युवाओं को अग्रवाल/वैश्य समाज के शिरोमणि विश्व विख्यात उधोगपति “ओ पी जिंदल अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक पवन गुप्ता एवं एस सी अग्रवाल ने बताया कि अतिविशिष्ट अतिथियों में मुकेरिया के विधायक जंगी लाल महाजन, राजपुरा की विधायक नीना मित्तल, मेयर कुलभूषण गोयल,सोनीपत के मेयर राजीव जैन, एस एस प्रसाद, हरियाणा की रि.महाप्रबंधक आईपीओएस रंजु प्रसाद, सरकार के महाप्रबंधक संजीव गोयल, सोनालिका ट्रेक्टर कम्पनी के विवेक गोयल, उत्तर भारत के विख्यात मिष्ठान व्यापारी विपन जैन, वित्त सचिव डा.संजीव गोयल,स्वामी देवीदयाल ग्रुप के महामंत्री अमित जिंदल,श्री फाजिल्का आश्रम सालासर के अध्यक्ष दिनेश मोदी शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक समारोह का समापन दोपहर 2 वजे राष्ट्रीय गान के साथ होगा।